झुन्नू बाबा
• वीडियो हुआ वायरल,एसडीओ ने दिया जाँच का आदेश
समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड के अंचल कार्यालय का प्रधान लिपिक रवि पोद्दार जमीन मापी के नाम पर चश्मा पहने एक अधेड़ से दो हजार का खुलेआम घूस मांगता हुआ दिख दे रहा है। यह वीडियो सोमवार को बनाई गई है। वीडियो बनाए जाने के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पटोरी अनुमंडल के एसडीओ ने इस मामले में पटोरी के सीओ से जांच रिपोर्ट तलब किया है।
पटोरी के एसडीओ मोहम्मद जफर आलम ने बताया कि मामला गंभीर है पूरे मामले पर पटोरी के सीओ से रिपोर्ट तलब की गई है । रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी। बताया गया है कि पटोरी बाजार के रहने वाले मनोज कुमार गुप्ता जो स्थानीय एक अखबार में पत्रकार भी हैं जमीन माफी को लेकर सोमवार को अंचल कार्यालय पहुंचे थे। जहां प्रधान लिपिक रवि पोद्दार जमीन माफी कराने के नाम पर उनसे 2000 की मांग करते हैं ₹2000 मांगते हुए रवि पोद्दार दिख रहे हैं वह रुपए देने के लिए अपने कार्यालय का दराज भी खींचते हैं। इस दौरान वह बार-बार हंसते भी रहते हैं मनोज गुप्ता द्वारा जब यह कहा जाता है कि दो का अर्थ क्या है दो सौ जिस पर वह बोलते हैं अब 200 में क्या होता है दो हजार दीजिए। 2000 ज्यादा होने की बात पर मनोज गुप्ता द्वारा बताया जाता है कि अभी पैसा उनके पास नहीं है पैसा आ कर देते हैं जिसके बाद वह कार्यालय में खड़े अन्य लोगों की संचिकाओं को देखने लगते हैं। अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक द्वारा जमीन मापी के नाम पर मांगे जा रहे घूस का वीडियो दोपहर से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है बताया गया है कि यह वीडियो सोमवार को ही दिन के करीब 12:00 बजे बनाया गया था। इस मामले को लेकर पटोरी बाजार के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है !