समस्तीपुर: इंटर छात्र की हत्या में रेल पुलिस ने तीन नाबालिग को किया गिरफ्तार। Samastipur News

झुन्नू बाबा

• त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में छात्र की हुई थी हत्या!रेल एसपी

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में इंटर के परीक्षार्थी की गोली मार हत्या मामले में रेल पुलिस ने तीन किशोरों को विभिन्न स्थानों से उठाया है। इस हत्याकांड को अंजाम 3 किशोरों ने मिलकर दिया था। तीनों की गिरफ्तारी दलसिंहसराय के बल्लो चक, विद्यापतिनगर के मधेपुर व विभूतिपुर के केराई से हुई है। तीनों 18 वर्ष से कम के है। रेल एसपी कुमार आशीष ने तीनों की गिरफ्तारी की पुष्टी करते हुए बताया कि छात्र की हत्या त्रिकोण प्रेम के चक्कर में हुई है। इस मामले में एक लड़की के बयान व कॉल डिटेल के आधार पर तीनों को पकड़ा गया है। तीनों किशोरों को जुवेनाइल कोर्ट में शुक्रवार शाम पेश किया गया है।

लड़की, गिरफ्तार किशोर के बदले सौरव से बात करती थी यहीं बना हत्या का कारण इस मामले में बात सामने आयी है कि दलसिंहसराय की एक लड़की जो गंज मोहल्ला में रह कर पढाई करने वाले विभूतिपुर थाना क्षेत्र के केराई के छात्र सौरव से बातचीत करती थी। जिसको लेकर बल्लो चक, मधेपुर व केराई के तीनों मित्र फोन पर व कई बार रास्ते में लड़की को रोकर कर धमकी दे चुके थे। पुलिस ने लड़की के इसी बयान के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि लड़की द्वारा गिरफ्तार छात्रों से बातचीत नहीं करना हत्या का कारण बना है। गत 28 जनवरी की रात जिले के विभूतिपुर थाने के केराई मसकोठी गांव के धर्मेद्र सिंह के पुत्र सौरव कुमार (17) की दलसिंहसराय रेलवे गुमटी किनारे मुंह में गोली मार कर हत्या किए जाने के बाद शव मिला था। इस मामले में समस्तीपुर जीआरपी थाने में पिता ने अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सौरव दलसिंहसराय के गंज मोहल्ला में किराये का मकान लेकर पढ़ाई करता था। एक फरवरी से शुरू होने वाली इंटर की परीक्षा में वह शामिल होने वाला था।

Previous Post Next Post