समस्तीपुर: हीरा ज्वेलर्स में हुए एक करोड़ रुपये के जेवरात लूट मामले की मास्टरमाइंड निकली हसनपुर के पूर्व मुखिया की बेटी। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

• मिथिलेश कुमार उर्फ लालू नामक युवक की हत्या के मामले में जा चुकी है जेल

समस्तीपुर शहर के मोहनपुर स्थित हीरा ज्वेलर्स नामक दुकान में हुए एक करोड़ रुपए के जेवरात लूट मामले में एसटीएफ ने पटना से अंजलि नामक जिस लड़की को गिरफ्तार किया है वह लड़की जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के धबोलिया गांव की रहने वाली है। अंजलि के पिता कारी साह सखवा पंचायत के पूर्व मुखिया रहे हैं।

 अंजलि वर्ष 2021 के जून महीने में गांव के ही मिथिलेश कुमार उर्फ लालू की हत्या के मामले में जेल जा चुकी है। उक्त हत्याकांड में अंजलि की मां के अलावा उसका भाई संजय, मंजय, कृष्ण कुमार, आदि को भी जेल की हवा खानी पड़ी थी। रोसड़ा उपकरा में कृष्णा नामक बदमाश से हुई अंजलि की दोस्ती रोसड़ा उपकार में ही लिखी गई लूट की स्क्रिप्ट बताया गया है कि हत्याकांड में जेल जाने के बाद अंजलि गत वर्ष नवंबर महीने तक रोसड़ा उप कारा में बंद थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसी दौरान अंजलि की नजदीकी रोसड़ा जेल में बंद दूसरे जिले के एक कृष्णा नामक अपराधी से बढी । जहां दोनों ने मिलकर बाहर निकलने के बाद लूट के लिए गैंग तैयार किया। बताया गया है कि हत्याकांड में अंजलि वर्ष 2022 में नवंबर महीने में जेल से निकली थी। जेल से निकलने के कुछ दिनों बाद ही 3 दिसंबर को इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया। बतादें की 6 दिसंबर को हुई थी लूट की वारदात, गौरतलब है कि गत वर्ष 3 दिसंबर को दिनदहाड़े 7-8 की संख्या में अंजलि के साथ आए बदमाशों ने हीरा ज्वेलर्स में घुसकर एक करोड़ रुपए के जेवरातों की लूट कर ली थी। यह घटना सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक बेगूसराय जिले के चेड़िया बरियारपुर गांव से एक स्वर्ण दुकानदार के अलावा सोना बेचने वाले व समस्तीपुर शहर के बहादुरपुर से इस घटना में लाइनर की भूमिका निभाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ की टीम ने पटना से लूट कांड की मास्टरमाइंड अंजलि को गिरफ्तार किया है एसटीएफ टीम द्वारा इसे समस्तीपुर को सौंपा गया है। जिसे जेल भेज दिया जाएगा।  समस्तीपुर लूट की घटना के बाद मित्रों के साथ भाग गई थी नेपाल ,पुलिसिया पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि अंजनी लूट की इस घटना के बाद ताबड़तोड़ हो रही छापेमारी को देखते हुए अपने मित्रों के साथ नेपाल भाग गई थी। कुछ दिनों तक नेपाल में रहने के बाद वह कोलकाता चली गई बाद में वह बेगूसराय में अपना ठिकाना बनाया ।ताकि उसका घर आना जाना हो सके ।इधर एसटीएफ की बढ़ रही दबाव को देखते हुए अंजलि ने अपना ठिकाना पुनः बदला और वह पटना पहुंच गई इसी दौरान एसटीएफ को भी भनक लगी और उसे पटना से गिरफ्तार कर लिया गया। ,त्रिकोण प्रेम के चक्कर में मारा गया था लालू बताया गया है कि अंजलि को गांव के ही चंदेश्वर राय के पुत्र मिथिलेश उर्फ लालू से प्यार हो गया था। लालू वैसे तो प्रदेश में रहकर ठेकेदारी का कार्य करता था लेकिन वह उन दिनों गांव आया हुआ था इसी दौरान उसकी आंखें अंजली से चार हो गई थी मामले की जानकारी के बाद अंजलि की मां ने मिथिलेश को बुलाकर साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी और उसके शव को घर के पीछे पोखर में फेंक दिया जो बाद में बरामद हुआ था। इस मामले में अंजलि को भी सह अभियुक्त बनाया गया था।

Previous Post Next Post