समस्तीपुर: हर्ष फायरिंग करने वाले का लाईसेन्स रद्द करेंगे डीएम। Samastipur News

झुन्नू बाबा

• जिस स्थान पर भूमि विवाद है वहाँ होलिका दहन नही किया जायेगा! 

• होली पर्व को लेकर मिलावटी वस्तुओं की जाँच करें खाद सुरक्षा पदाधिकारी

समस्तीपुर ! जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में विधि व्यवस्था ,भूमि विवाद, खनन, मध निषेध, कब्रिस्तान घेराबंदी, धार्मिक न्यास , सड़क दुर्घटना, सीसीटीवी, नाप तौल, खाद्य संरक्षण, कारखाना निरीक्षक,औषधि निरीक्षक से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई।

 बैठक की शुरुआत सभी थानों में अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरा के संचालन के समीक्षा के साथ शुरू हुई। हथौड़ी  कोठी और कर्पूरी  थाने को छोड़कर  जिले के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे संचालित हैं ।आगामी होली त्यौहार में विधि व्यवस्था के संधारण की समीक्षा की गई । होली से पूर्व शांति समिति की बैठक एवं क्विक रिस्पांस टीम  बनाने का निर्देश दिया गया । साथ ही सभी प्रकार के प्रीवेंटिव एक्शन लेने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देशित किया  गया है  कि जिस जगह पर  भूमि विवाद है ,वहां होलिका दहन नहीं किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को होली से पूर्व मिलावटी रंग ,गुलाल एवं मिठाई की गुणवत्ता की जांच करने का निर्देश दिया गया ।वहीं उत्पाद अधीक्षक को होली को देखते हुए अपनी गतिविधियों को और तेज करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने का निर्देश डीएसपी मुख्यालय को दिया गया। आर्म्स की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से बताया गया कि हर्ष फायरिंग करने वालों का लाइसेंस रद्द होगा ।तीन शस्त्र का लाइसेंस नहीं रखना है। ऐसे लाइसेंसों को पता कर रद्द करने का निर्देश दिया गया। इस जिले में क्रेकर्स का कोई लाइसेंस धारी नहीं है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि शस्त्र संबंधी किसी प्रकार का आवेदन ऑफलाइन नहीं लेना है इसके लिए एन डी ए एल( नेशनल डाटाबेस ऑफ आर्म्स लाइसेंस) पोर्टल पर ही आवेदन करना है। यह पोर्टल गृह मंत्रालय द्वारा विकसित पोर्टल है, जिस पर हथियार लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है।जिनके पास शस्त्र है वो ए एन डी ए एल पोर्टल( नेशनल डाटाबेस ऑफ आर्म्स लाइसेंस) पर इसकी एंट्री करवाएं ।एंट्री नहीं होने पर वह शस्त्र अवैध माना जाएगा। इसके बाद जिला ,पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल स्तर पर भूमि विवाद से संबंधित मामलों, कब्रिस्तान की पक्की घेराबंदी एवं जेलों की समीक्षा की गई ।जेलों में सीसीटीवी कैमरा बढ़ाने का निर्देश दिया गया ।वही कारखाना निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि अविलंब ड्यूरा टेक सीमेंट फैक्ट्री ताजपुर का निरीक्षण करे  ताकि इसके बाद अग्निशमन मानकों को पूरा किया जा सके । समीक्षा के दौरान औषधि निरीक्षक के द्वारा बताया गया कि इस माह छः होम्योपैथी  एवं तीन एलोपैथी दुकानों के लाइसेंस को निलंबित किया गया है । वही सभी जिला स्तरीय कार्यालयों में आंतरिक शिकायत समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया। सड़क सुरक्षा की  समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस जिले में एनएच 28 में 6 ब्लैक स्पॉट है जिसमें उजियारपुर के सातनपुर में रंबल बन गया है ।अभी 5 ब्लैक स्पॉट उजियारपुर के चांद चोर , सैदपुर ताजपुर का राजधानी चौक ,बंगरा का मुर्गियां चक,दलसिंहसराय का बसरिया शामिल है ।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी ब्लैक स्पॉट  पर  रंबल बनाने का निर्देश दिया गया ।समीक्षा के दौरान डीएसपी मुख्यालय अमित कुमार के द्वारा बताया गया कि 26 फरवरी से साइबर थाने की शुरुआत हो रही है। इसका नंबर 1930 होगा। लोकल थानों में ना जाकर साइबर थाने में एफ आई आर दर्ज करने की सुविधा होगी । बैठक में नगर निगम के महापौर अनीता राम, जिला परिषद के अध्यक्ष खुशबू कुमारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर,  विशेष कार्य पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य प्रशाखा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Previous Post Next Post