झुन्नू बाबा
• मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने निजी अस्पताल में जमकर हंगामा किया
समस्तीपुर ! जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहेता गांव में अवैध रूप से चल रहे निजी नर्सिंग होम में बुधवार की सुबह एक गर्भवती महिला की ईलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक के परिजनों के अनुसार गर्भवती महिला की पेट में पल रही पुत्री के कारण जच्चा-बच्चा को खतरा बताया गया। जहां गर्भपात करने की सलाह दी गई। जिसके बाद इलाज के लिए बुधवार को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।
जहां बुधवार की सुबह ईलाज के दौरान ही मौत हो गई। मृतका की पहचान मिर्जापुर ध्रुवगामा गांव निवासी जय कुमार सहनी की पत्नी 35 वर्षीय प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है। मौके पर मृतक की सास सुनीता देवी ने बताया कि बीते 13 फरवरी के रोज पेट में दर्द होने पर इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां गर्भ को तत्काल नष्ट करने का सलाह उपस्थित डॉक्टरों ने दिया। जिसके बाद पीड़ित महिला को परिजनों ने भर्ती कराया। इस संबंध में निष्ठा पोलो क्लीनिक के संचालक नीलेंदु ठाकुर ने बताया, महिला की अचानक हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई है। इसका यहां जारी इलाज से मौत का कोई लेनादेना नहीं है। घटना की सूचना पर मृतक के परिजन वहां पहुंचकर हंगामा करने लगे। जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों की मदद से गुस्साए परिजनों ने काफी हंगामा करने लगे। जिसके बाद स्थानीय बुद्धिजीवियों एव जनप्रतिनिधियों ने मिलकर मामले को शांत कराया। मृतक प्रियंका के शव को ले जाने से पूर्व मुआवजा की मांग कर रहे थे। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहयोग से दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दी गई है। वहीं इस संबंध में थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि मौत होने की सूचना नहीं मिली है। मृतक के परिजन द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी