झुन्नू बाबा
समस्तीपुर सदर अस्पताल में चार-पांच वर्षों के बाद गॉल ब्लाडर का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन अस्पताल के डीएस डॉ गिरीश कुमार एवं जेनरल सर्जन चिकित्सक डॉ सुमित कुमार व अन्य मेडिकल स्टाफ टीम के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। ऑपरेशन कर महिला के गॉल ब्लाडर से एक सेंटीमीटर का स्टोन निकाला गया। मरीज खानपुर प्रखंड नत्थूद्वार गांव निवासी वंदना कुमारी उम्र 23 वर्ष बताई गई है। जो काफी लंबे समय से गॉल ब्लाडर में स्टोन की समस्या से पीड़ित थी और इलाज के लिए शहर के कई निजी अस्पतालों के चंगुल में फंसी हुई थी, जो उनसे ऑपरेशन के नाम पर काफी मोटी रकम की डिमांड कर रहे थे।
मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आने के बाद सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार ने मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी से बात की और विचार-विमर्श के बाद मरीज के ऑपरेशन का निर्णय लिया गया। बता दें कि ऑपरेशन अस्पताल के प्रसिद्ध जेनरल सर्जन डॉ सुमित कुमार के द्वारा किया गया। गॉल ब्लाडर का ऑपरेशन सदर अस्पताल में फिर से शुरू होने पर जरूरतमंद मरीजों को इसका लाभ मिलेगा और मरीज निजी अस्पतालों के चंगुल में फंसने और लुटने से बच जाएंगे। मनीष वंदना कुमारी व उनके परिजनों के द्वारा गॉल ब्लाडर का सफल ऑपरेशन करने के लिए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार एवं जनरल सर्जन डॉ सुमित कुमार व उनकी पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त कर रहे थे।