झून्नू बाबा
अशोक गहलौत सरकार मांगे माफीः अजय कुमार जिला मंत्री
समस्तीपुर ! विश्व हिन्दू परिषद समस्तीपुर जिला मंत्री अजय कुमार ने कहा कि हरियाणा के लोहारू में एक जली हुई गाड़ी में कुछ जले हुए नर कंकालो का मिलना अतयंत दुर्भाग्यपूर्ण है ।यह आग किसी दुर्घटना में लगी है या किसी ने लगाई है, अभी उस पर जांच होनी बांकी है ।
गाड़ी राजस्थान की है परन्तु कंकाल किसके है, यह भी अभी जांच का विषय है ।मामले का निस्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा मिलनी ही चाहिए ।यह हमारा क्लियर मत है । राजस्थान के भरतपुर जिले के दो गौ तस्कर लापता है, जिन पर गौ तस्करी के अनेक मामले पहले से चल रहा है ।एक तस्कर के भाई ने वजरंग दल के कुछ चर्चित नामों के वारे में संदेह वयक्त किया है । ऐसा लगता है कि बिना प्रारंभिक जांच के राजस्थान पुलिस यह मान बैठी है कि उसके भाईयों द्वारा लिए गए नाम ही घटना के लिए जिम्मेदार है । दुर्भाग्य पुर्ण रूप से इस कांड में वजरंग दल का नाम अनावश्यक रूप से लिया जा रहा है ।इस तरह के मामलों में राजस्थान सरकार की भुमिका वोट बैंक की राजनीति से हमेशा प्रभावित रही हैं, यह कई मामलों में पहले भी सिद्ध हो चुका है । यह राजनीतिक एजेडो के तौर पर भी वजरंग दल का नाम अनावश्यक रूप से घसीटा जा रहा है, जिसे किसी भी तरह से उचित नहीं माना जा सकता । राजनैतिक पुर्वाग्रह से ग्रस्त राजस्थान सरकार से न्याय की अपेक्षा वहां का समाज नहीं करता । इसलिए विहिप की मांग है कि उन्होनें कहा है कि इस मामले की सीबीआई जांच हो । जांच पूरी होने तक किसी व्यक्ति को केवल इस आधार पर गिरफ्तार न किया जाय कि उसका नाम गौ तस्कर के भाई ने लिया है जांच पूरी होने पर दोषीयो को कठोर सजा हो । वजरंग दल का नाम अनावश्यक रूप से लेने की दोषी राजस्थान सरकार इस झुठे आरोप के लिए माफी मांगे ।