फ़ेसबुकिया प्यार में पागल महिला ने पति को छोड़कर नेपाल से पहुँची समस्तीपुर। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! कहते है इश्क की न कोई सीमा होती है और न ही कोई बंधन । कुछ ऐसा ही वाक्या समस्तीपुर में देखने को मिला । जंहा फेसबुक पर हुई दोस्ती धीरे-धीरे वो प्यार में बदल गया। प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि एक शादीशुदा महिला नेपाल से समस्तीपुर पहुंच गई। अपने पति का घर छोड़कर आई महिला अब अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। प्रेमी ने भी अपने प्यार को कबूल किया और दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। समस्तीपुर में फेसबुक वाले प्यार की ये कहानी चर्चा में है। दरअसल यह मामला समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र का है।

रोसड़ा थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के 24 वर्षीय विकास को नेपाल की 26 वर्षीय पार्वती से फेसबुक पर दोस्ती हुई। दोनों के बीच एक साल तक चैटिंग और बातचीत होती रही। बातचीत धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गया। जिसके बाद नेपाल की पहले से शादीशुदा महिला सीधे रोसड़ा में विकास के घर पहुंच गई। 

विकास का बतानां है कि दोनों की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी। बाद में पार्वती ने उससे शादी का प्रस्ताव रखा । पार्वती ने उसके घर का पता लिया फिर नेपाल से यहां पहुंच गई। जिसके बाद दोनों ने शादी की है और साथ रहना चाहते हैं। पार्वती ने कहना है कि वो अपनी मर्जी से अपना घर और पति छोड़कर आई है। अब वो विकास के साथ रहना चाहती है ।

इधर पार्वती के इस तरह से पति और परिवार को छोड़कर आने से उसके परिजन नाराज हैं। इसको लेकर परिजनों ने नेपाल में मामला दर्ज कराया है। पार्वती पर वापस आने का दबाव भी बनाया जा रहा। हालांकि पार्वती अब विकास के साथ ही रहना चाहती है। वहीं विकास का भी कहना है की अगर पार्वती मेरे साथ रहना चाहती है तो वो उसे साथ रखेगा।

Previous Post Next Post