समस्तीपुर: मध निषेध विभाग की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा एक ट्रक विदेशी शराब। Samastipur Crime News

झुन्नू बाबा 

• चालक समेत एक कारोबारी को भी दबोचा

समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केवस निज़ामत गांव के पास से बीती रात मध निषेध पटना की सूचना पर पुलिस ने वॉल पुट्टी से लदे ट्रक से करीब 10 लाख रुपए का शराब बरामद किया जिस दौरान एक कारोबारी और एक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है । 

बताया जाता है  कि ट्रक झारखंड के दुमका से शराब की डिलीवरी देने के लिए समस्तीपुर पहुंचा था । पुलिस ने मध निषेध पटना की गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 10 लाख के शराब के साथ दो को गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार की पहचान झारखंड राज्य के गोड्डा ज़िले के  जांकुण्डर गाँव थाना देवदाड़ निवासी आज़ाद अंसारी के पुत्र सुफियान अंसारी उर्फ शमशेर अहमद और कारोबारी उजियारपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर देसुआ गांव निवासी रामबली राय के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मुफस्सिल पुलिस को सुबह सूचना मिली कि दलसिंहसराय की ओर से वॉल पुट्टी लोडेड ट्रक पर शराब आ रही है जिसकी डिलीवरी उजियारपुर के एक युवक ने लिया है। और उसे केवश निजामत स्थित चौर में अनलोड करने के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम ने बिशनपुर और हकीमाबाद रोड में ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक पर विदेशी शराब मिली। जिसके बाद ट्रक में सवार चालक और कारोबारी मुकेश को गिरफ्तार कर मुफस्सिल थाना लाया गया! वहीं इस मामले में मध निषेध की तीन सदस्यीय टीम ने बारी बारी से दोनो से पूछताछ किया गया तत्पश्चात बताया गया कि झारखंड राज्य के दुमका निवासी अमित कुमार ने ट्रक चालक को ये बोलकर समस्तीपुर भेजा गया कि ट्रक पर वालपुट्टी है इसे बिहार के समस्तीपुर ज़िले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में अनलोड करना है ! मुफस्सिल पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए मेडिकल जाँच के बाद दोनों को जेल भेजने की प्रक्रिया में जूट गई है !

Previous Post Next Post