समस्तीपुर पहुंचे पूर्व सांसद पप्पू यादव, दोहरे हत्याकांड के पीड़ित परिवार से की मुलाकात। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

• मृतक के  तीनो बेटियों की शादी की ली जिम्मेदारी

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में दोहरे हत्याकांड को लेकर राजनीतिक गर्माहट लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को पूर्व सांसद पप्पू यादव विभूतिपुर पहुंचकर मृतक पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह और उनके सहयोगी सत्यनारायण महतो के परिजनों से

मिले।

 पप्पू यादव पूर्व मुखिया के सहयोगी सत्नारायण महतो के घर पर भी पहुंचे पीड़ित परिवार से मिलकर कहा कि सत्यनारायण महतो की तीनों बेटी की शादी अब उनकी जिम्मेवारी है। बेटे के पढ़ाई लिखाई का जिम्मा भी वह लेंगे। साथ ही उन्होंने तत्काल पीड़ित परिवार को ₹20 हजार रुपए आर्थिक मदद के रूप दिया। इस मौके पर पप्पू यादव समर्थक मनीष यादव, मनोज कुमार वीरेंद्र कुमार ललित कुमार आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। बाद में उन्होंने मौके से ही जिले के एसपी को फोन कर इस घटना में तुरंत जांच कर दोषी को गिरफ्तार करने की बात कही। आपको बता दें कि गत सोमवार को विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मडडिहा गांव में बाइक सवार बदमाशों ने चिमनी जा रहे सिंघिया बुजुर्ग दक्षिणी के पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह और उनके सहयोगी सत्यनारायण महतो को गोलियों से छलनी कर दिया था। पप्पू यादव ने कहा कि पूर्व विधायक राम बालक सिंह को ज़िले की पुलिस सरकार के इशारे पर बचाने का प्रयास कर रहा!

Previous Post Next Post