झुन्नू बाबा
• दोनो की हुई मौत,गाँव मे तनाव
समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर रविवार की शाम अपराधियों ने दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के मोरवा राय टोली वार्ड 2 निवासी रजनीश मिश्र के पुत्र शुभम कुमार (25) एवं गांव के ही लिली शर्मा के पुत्र अनमोल शर्मा (26) के रूप में की गई है। घटना के बाबत लोगों ने बताया कि शुभम मुसरीघरारी की ओर से मोरवा अपने हीरो स्प्लेंडर बाइक से घर लौट रहा था।
इसी बीच गंगापुर हाई स्कूल के पीछे मोरवा जाने वाली खरंजा सड़क पर अपराधियों ने शुभम के सिर में गोली मार दी। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची मुसरीघरारी पुलिस मृतक के शव को छानबीन करते हुए अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं दूसरी घटना इसी मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोरवा राय टोली स्थित लीची बागान के निकट गोली मारकर अपराधी हत्या कर दी। जिसकी पहचान गांव के ही अनमोल शर्मा के रूप में की गई है।
वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भी समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मृतकों में शुभम कुमार हाल ही में जेल से छूट कर आया था। इस घटना को लेकर एक ही गांव के दो युवकों की हत्या को लेकर गांव में दहशत का माहौल है। घटना को लेकर लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं। हालांकि अभी तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, ना ही किसी अपराधी की गिरफ्तारी हो पाई है। वहीं पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा। दो युवकों की हत्या के बाद गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।