झुन्नू बाबा
• मुख्यमंत्री समाधान यात्रा दूसरे चरण में पहुँचे समस्तीपुर
• देसुआ में किया कई योजनाओं का उद्घाटन
• समाहरणालय के सभागार में सात निश्चय योजना का किया समीक्षा
समस्तीपुर ! बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को सामाधान यात्रा के दूसरे चरण में समस्तीपुर, उन्होंने पुलवामा के बरसी पर कहा कि इस घटना की जाँच तो केंद्र सरकार की जिमेदारी है अभी तक इस बड़ी घटना की जाँच नही होना दुर्भाग्यपूर्ण है !
उन्होनें उजियारपुर प्रखंड के देसुआ गाँव स्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय के प्रांगण में कई विभागों के द्वारा लगाया गया 18 स्टाल का निरीक्षण किया उसके बाद उन्होंने सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल जल,पोखर, तालाब, समेत कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया, इसके बाद उन्होंने 341 करोड़ की लागत से 221 योजना का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जिसमें 73 योजनाओं का शिलान्यास एवं 141 योजनाओँ का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया ! केंद्र संख्या 136 आंगनबाड़ी केंद्र का भी मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया है ! वहीं उन्होंने देसुआ गाँव के किसान देवेंद्र चौरसिया के खेतों के जायज़ा लिया, उन्होंने खेत मे उपजे स्ट्राबेरी, शिमला मिर्च, बैर, एवं कई प्रकार के फलों का मुआयना किया! इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी,, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता, विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर,स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, रणविजय साहू, मुख्य सचिव आमिर शुभानी, डीजीपी आरएस भट्टी, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्य अमृत, जिलाधिकारी योगेंद सिंह, पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी, सदर एसडीओ रविन्द्र कुमार दिवाकर, सदर डीएसपी मो0 शेहबान हबीब फखरी, मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार सिंह समेत दर्ज़नो पदाधिकारी मौजूद थे !