झुन्नू बाबा
समस्तीपुर पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी और छीनी गई 53 मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर मंगलवार को धारकों को बुलाकर वापस किया है। इस कार्य के लिए जिला पुलिस की टीम अलग अलग थाना क्षेत्रों में काम कर रही थी।
एसपी विनय तिवारी ने बताया कि जिले में चोरी और छीनी गई मोबाइल सीधा धारकों को मिले इसको लेकर जिले में चार अलग-अलग टीम बनाए गए थे चारों टीम द्वारा चोरी और चीनी गई मोबाइलों का सीडीआर और टावर लोकेशन निकालकर ओप्पो मोबाइल को बरामद किया गया और उसे सीधा धारकों को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी दो बार अलग-अलग क्षेत्रों से छीनी और चोरी गई 53 व 48 मोबाइल पूर्व में मोबाइल धारकों को एक समारोह के दौरान वापस किया गया था। मोबाइल वापस करने को लेकर चलाए जा रहे पुलिस के इस अभियान को स्थानीय लोग काफी पसंद कर रहे हैं। पुलिस ने छीनी एवं चोरी की गई 16 बाइक भी अलग अलग थाना क्षेत्र से बरामद का बाइक धारकों को बुलाकर एक कार्यक्रम के तहत धारकों को सौंपा गया था !