समस्तीपुर: जिले में चोरी और छीनी गई 53 मोबाइल धारकों को पुलिस ने किया वापस। Samastipur News

झुन्नू बाबा

समस्तीपुर पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी और छीनी गई  53 मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर मंगलवार को धारकों को बुलाकर वापस किया है। इस कार्य के लिए जिला पुलिस की टीम अलग अलग थाना क्षेत्रों में काम कर रही थी।

एसपी विनय तिवारी ने बताया कि जिले में चोरी और छीनी गई मोबाइल सीधा धारकों को मिले इसको लेकर जिले में चार अलग-अलग टीम बनाए गए थे चारों टीम द्वारा चोरी और चीनी गई मोबाइलों का सीडीआर और टावर लोकेशन निकालकर ओप्पो मोबाइल को बरामद किया गया और उसे सीधा धारकों को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी दो बार अलग-अलग क्षेत्रों से छीनी और चोरी गई 53 व 48 मोबाइल पूर्व में मोबाइल धारकों को एक समारोह के दौरान वापस किया गया था। मोबाइल वापस करने को लेकर चलाए जा रहे पुलिस के इस अभियान को स्थानीय लोग काफी  पसंद कर रहे हैं। पुलिस ने छीनी एवं चोरी की गई 16 बाइक भी अलग अलग थाना क्षेत्र से बरामद का बाइक धारकों को बुलाकर एक कार्यक्रम के तहत धारकों को सौंपा गया था !

Previous Post Next Post