झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! लोजपा रामबिलास के जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पुरानी बस स्टैंड समाहरणालय के सामने एक दिवसीय महा धरना के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला, जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिजली बिल में अनिमियता को लेकर गरीब गुरबो किसान व्यापारियों को जागरूक करेंगे, उन्होंने कहा कि इस जल्वन्त मुद्दे को लेकर बिहार सरकार के विरोध में लोजपा रामबिलास एक रिपोर्ट कार्ड बनाकर जनता को जागरूक करेंगे,
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को बिजली कंपनियों ने 40% दाम बढ़ाने के लिए बिहार विधुत विनिमायक आयोग में एक पेटिशन फ़ाइल किया है जिसमे बहुत सारे तथ्य को बिजली कॉम्पनियों छुपाये हुए है! उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि बिजली की दरों में 30% कई कटौती हो, बीपीएल परिवार को पार्टी माह 150 यूनिट फ्री बिजली मील, रोजगार के प्रोत्साहन के लिए मुर्गी फर्म के आधार पर कोल्ड स्टोर, राईज़ मिल, एवं एग्रीकल्चर उधोग को कृषि दर पर बिजली मुहैया कराए सरकार वरना चारणवध आंदोलन किया जाएगा, मौके पर पूर्व विधायक अजय कुमार बुलगनिन, अभय कुमार सिंह, अमित कुमार बब्बम राज किशोर हजारी, राकेश कुमार कुशवाहा, मुकेश कुमार पासवान, रितेश झा, राहुल कुमार झा, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे !