झून्नू बाबा
समस्तीपुर ! बिहार पुलिस सप्ताह का समस्तीपुर में सोमवार से आगाज हो गया है। 27 फरवरी तक बिहार पुलिस सप्ताह मनाया जाएगा। इसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने किया। शहर के पटेल मैदान में वे बाइक जुलूस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक जुलूस में शामिल सभी पुलिस कर्मी सीधे आम लोगों से मुखातिब होगें।
पुलिस आम लोगों से जुड़ी समस्याओं और सुझावों के बारे में जानेगी। पुलिस सप्ताह के दौरान विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान पुलिस के प्रति आम लोगों की अपेक्षाओं को समझा जाएगा। साथ ही लोगों से बहुमूल्य सुझाव भी प्राप्त किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि ज़िले के सभी 32 थाना के क्षेत्रों में वहाँ के थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों में जाकर सीधे वहाँ के जनता के साथ उनकी समस्याओं को लेकर जन संवाद करेंगे, उन्होंने बताया कि 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह कार्यक्रम किया जायेगा !
Tags:
अपना समस्तीपुर