चमकी को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, मिलने लगे हाई फीवर के मरीज। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर !  फरवरी महीने में गर्मी की धमक पड़ते ही स्वास्थ्य विभाग भी चमकी बीमारी को लेकर अलर्ट हो गया है। चमकी, एई व जेई की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पताल के प्रभारियों को अलर्ट मोड में रहने और समय पूर्व तैयारी पूरी करने का आदेश दिया है। डीएम योगेंद्र सिंह ने भी इसको लेकर समीक्षा बैठक कर अलर्ट रहने का आदेश स्वास्थ्य विभाग को दिया है। सदर अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नागमणि राज ने कहा कि इसमें बच्चों को रात में सोने से पहले खान जरूर खिलाना है। 

सुबह उठते ही बच्चों को भी जगाएं ताकि यह देखें कि बच्चे कहीं बेहोश या चमकी तो नहीं है। ऐसा लक्षण दिखते ही नजदीकी अस्पताल में एंबुलेंस का कोई वाहन से ले जाना चाहिए। सीएस डॉ एसके चौधरी ने बताया कि चमकी, एईस व जेई को लेकर तैयारी शुरु कर दी गयी है। सभी प्रभारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। इसके लिए पत्र भी सभी को भेज दिया गया है। सभी अस्पतालों में तैयारी है। इधर, सदर अस्पताल में पिछले कई दिनों से हाई फीवर के पीड़ित बच्चों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। हालांकि इसमें किसी को चमकी का कोई अभी नहीं है। नोडल अधिकारी डॉ. नागराज ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दो से तीन बच्चे प्रतिदिन हाई फीवर के पहुंच रहे है। जिसका इलाज किया जा रहा है। एबुलेंस के लिए अभिभावक टॉल फ्री नंबर 102 एवं 112 पर कॉल कर सकते हैं ताकि इन नंबरों पर सूचना देने के बाद संबंधित क्षेत्र के एम्बुलेंस को मदद के लिए भेजा जा सके।  सीएस डॉ एसके चौधरी । हालांकि इसमें किसी को चमकी का कोई अभी नहीं है । नोडल अधिकारी डॉ. नागराज ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दो से तीन बच्चे प्रतिदिन हाई फीवर के पहुंच रहे है। जिसका इलाज किया जा रहा है।

Previous Post Next Post