अगर आप सस्पेंस से भरी वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। यहां हम आपको नेटफ्लिक्स की पांच बेस्ट वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जो जबरदस्त थ्रिल से भरी हुई हैं। खास बात ये है कि आप इन्हें हिंदी भाषा में आराम से देख सकते हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं। अगर आप सस्पेंस और थ्रिलर वाले शोज देखने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, पांच बेस्ट वेब सीरीज की लिस्ट। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। ये हिंदी भाषा में डब हैं। इनमें से कई हाल ही में रिलीज हुई हैं तो कुछ पहले, लेकिन इनकी कहानी ऐसी है कि आपकी सांसें थम जाएंगी। एक ऐसे अपराधी की कहानी जो इंसानों को काटकर खाता था। एक ऐसी बच्ची की स्टोरी, जिसके पास स्पेशल पावर है। एक सिनेमाघर में फिल्म देख रहे लोगों के जलकर और घुटकर मरने की सच्ची कहानी...। चलिए फिर देर किस बात की, यहां पढ़िए नेटफ्लिक्स की पांच बेस्ट वेब सीरीज की लिस्ट और ट्रेलर और बना डालिए अपना वीकेंड प्लान।
डामर वेब सीरीज (Monster: The Jeffrey Dahmer Story)
दुनिया का सबसे खतरनाक सीरियल किलर जेफ्री डामर। इस वेब सीरीज में इस क्रिमिनल की रियल स्टोरी दिखाई गई है। इस अपराधी को 15 बार उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इस पर सबसे खतरनाक इल्जाम ये था कि एक इंसान होकर दूसरे इंसान को काटकर खाता था। अगर आप भी इस क्रिमिनल की कहानी देखना चाहते हैं तो इस वीकेंड देख डालिए।
1899 वेब सीरीज (1899 Web Series)
अगर आप दिमाग लगाने वाले शोज देखते हैं तो आपको 1899 वेब सीरीज जरूर पसंद आएगी। इसमें एक लापता जहाज की कहानी दिखाई गई है। खौफनाक घटनाएं, सस्पेंस, थ्रिलर, इसमें सबकुछ देखने को मिलेगा। तो फिर देर किस बात की, इस वीकेंड देख डालिए ये वेब सीरीज।
ट्रायल बाई फायर वेब सीरीज (Trial By Fire Web Series)
आज से 26 साल पहले दिल्ली के उपहार सिनेमा में आग लग गई थी। उस समय 'बॉर्डर' मूवी की स्क्रीनिंग हो रही थी। शो हाउसफुल था। अचानक थिएटर के अंदर धुआं उठने लगा और जब लोगों ने भागने की कोशिश की तो बाहर से दरवाजे बंद थे। इस हादसे में 59 लोग मारे गए थे और 100 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे। ये सीरीज इस हादसे में अपने दो बच्चे खोने वाले पैरेंट्स की कहानी दिखाती है, जिसे देख हर किसी का दिल पसीज उठेगा।
ए वेडनेसडे (A Wednesday)
इस सीरीज में दिखाया गया है कि एक बच्ची है, जिसके पैरेंट्स भी अजीब हैं और वो भी। उसके पास स्पेशल पावर है और वो किसी से भी भिड़ने से पीछे नहीं हटती है, लेकिन अपनी इस हरकत की वजह से उसे कई बार स्कूल बदलना पड़ता है। फिर उसके पैरेंट्स उसे जादू वाले स्कूल में भेज देते हैं, जहां उसकी तरह के और भी बच्चे हैं, लेकिन इस स्कूल में एक राक्षस भी है, जो सबको मारने पर तुला है। ऐसा क्यों? ये तो इस शो में देखने को मिलेगा।
ऑल ऑफ अस आर डेड वेब सीरीज (All of Us Are Dead)
ऑल ऑफ अस आर डेड वेब सीरीज (All of Us Are Dead)
ये एक कोरियन वेब सीरीज है। इसमें दिखाया गया है कि स्कूल में जॉम्बी वायरस घुस जाता है। ये धीरे-धीरे बच्चों में फैलने लगता है। बच्चे एक-दूसरे को मारने लगते हैं। अगर आपको 'ट्रेन टू बुसान' जैसी सीरीज पसंद आई थी तो ये सीरीज बस आपके लिए ही है।
Source: NBT
Tags:
अपना देश