झून्नू बाबा
• स्थिति गंभीर में स्थानीय लोगों ने ईलाज़ के लिए निजी अस्पताल में कराया भर्ती
समस्तीपुर जिले के समस्तीपुर विद्यापति मुख्य पथ पर बुधवार को दिनदहाड़े स्कार्पियो सवार बदमाशों ने बाइक से दलसिंहसराय आ रहे एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। युवक के बाएं पैर के जांघ में गोली लगी है। घटना को अंजाम देने के बाद स्कॉर्पियो सवार बदमाश विद्यापति नगर की ओर ही फरार हो गए।
हल्ला होने पर जुटे लोगों ने युवक को दलसिंहसराय पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे समस्तीपुर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। जहां ऑपरेशन के बाद युवक की जान से गोली निकाली गई है। युवक की पहचान जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के बालकृष्णपुर मरवा वार्ड 4 निवासी विष्णु देव महतो का पुत्र मुकेश कुमार 40 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि मुकेश अपनी बाइक से अकेले ही विद्यापतिनगर से दलसिंहसराय की ओर आ रहा था इसी दौरान दलसिंहसराय विद्यापतिनगर के बीच दलसिंहसराय की ओर से जा रही 18 स्कॉर्पियो उसकी बाइक के सामने आ गया वह आनन-फानन में किसी तरह अपनी गाड़ी रोका। इसी दौरान स्कॉर्पियो से एक युवक उतरा और उस पर गोली चला दी। गोली मुकेश के बाएं जांघ में जा लगी। घटना को अंजाम देने के बाद स्कॉर्पियो सवार बदमाश स्कॉर्पियो में सवार होकर विद्यापति नगर की ओर ही फरार हो गया। बदमाशों के जाने के बाद आसपास के लोगों ने उसे दलसिंह सराय अनुमंडल अस्पताल भेजा जहां से उसके परिजन उसे समस्तीपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
घटना किस कारण से हुई है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है क्योंकि युवक बेहोशी की स्थिति में था इसलिए उसका बयान भी नहीं लिया जा सका है। घटना की सूचना पर पहुंचे नगर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गोरी ने बताया कि घटनास्थल विद्यापति नगर है हालांकि युवक अभी बेहोशी की स्थिति में है जिस कारण उसका ब्यान नहीं लिया जा सका है। युवक के होश में आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।