झुन्नू बाबा
• महिला समेत दो बैंक कर्मी ज़ख्मी, मौके पर पहुँचे एसपी
समस्तीपुर में पुलिस ने एक बार फिर से बैंक लूट के प्रयास को विफल कर दिया है और लुटेरे को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। लूटेरा मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। जिसकी पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना क्षेत्र के रहने वाले आर्यन के रूप में पुलिस के द्वारा बताई गई है। घटना के संबंध में बताया गया कि आर्यन ने एक दिन पहले घटना से पूर्व रेकी की और बुधवार की सुबह वह मुजफ्फरपुर से ट्रेन पकड़कर समस्तीपुर आया था। इसके बाद उसने समस्तीपुर बाजार स्थित किसी दुकान से चाकू की खरीद की और बैंक लूटने के इरादे से समस्तीपुर सदर बाजार स्थित एसबीआई ब्रांच में घुस गया।
जहां उसने चाकू का धौंस दिखाते हुए बैंक कर्मी से रुपए की मांग की और आनाकानी करने पर उसने एक महिला समेत दो बैंक कर्मी को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया। इसी दौरान बैंक मैनेजर ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और लुटेरे हमलावर पर काबू पा उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास एक तेज धारदार हथियार चाकू और एक बैग बरामद किया है। पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जाएगी। वहीं घटना की सूचना मिलते हैं समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी, मुख्यालय डीएसपीअमित कुमार सिंह, डीआईयू प्रमुख इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे। वहीं, घायल बैंक कर्मी का इलाज कराया जा रहा है। इस बाबत समस्तीपुर एसपी ने कहा कि बैंक को 4 घंटे के लिए सील किया गया है। एफएसएल की टीम को बुलाया जा रहा है और एफएसएल जांच में किसी अन्य सहयोगी के बारे में कोई सुराग पुलिस को हाथ लगती है तो उसके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि घटना की घटना की सूचना मिलते ही तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर लूट की बड़ी वारदात को विफल करने और लुटेरे को गिरफ्तार करने वाले नगर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गोरी को पांच हजार रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा तथा बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा पुरस्कृत किए जाने को लेकर उनके नाम को अनुशंसित का पुलिस मुख्यालय भेजा जाएगा।