Breaking: समस्तीपुर में रेलवे गुमटी के पास बदमाशों ने युवक को मारी गोली स्थिति गंभीर। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

• पूसा रेलवे गुमटी के पास बदमाशों ने युवक को मारी गोली गंभीर स्थिति में कराया गया अस्पताल में भर्ती

समस्तीपुर जिले के वैनी ओपी क्षेत्र के पूसा रेलवे गुमटी के पास मंगलवार दोपहर बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। युवक के पेट और हाथ में 2 गोली लगी है ।युवक को गंभीर स्थिति में स्थानीय लोगों ने ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुये  सदर अस्पताल भेजा गया है युवक की पहचान पूसा रोड के बबलू कुमार के पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गई है। युवक के पेट और हाथ में गोली लगी है। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि पंकज से दोपहर पूसा रोड स्टेशन के पास अपने घर के आगे खड़ा था। इसी दौरान बाइक से आए बदमाशों ने उस पर गोली चला दी। गोली पंकज के पेट और हाथ में लगी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश स्टेशन की ओर फरार हो गए। बदमाशों की संख्या कितनी थी किसी ने नहीं देखा लोगों ने दो तीन व्यक्तियों को भागते हुए देखा। हल्ला होने पर जुटे लोगों ने पंकज को तत्काल ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि पंकज ऑटो चलाने का कार्य करता है। घटना किस कारण से हुई है यह अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।

उधर इस बाबत पूछे जाने पर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है।

Previous Post Next Post