समस्तीपुर: आंगनबाड़ी सहायिका एवं रसोईयों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। Samastipur News

झुन्नू बाबा

समस्तीपुर समाहरणालय के पास बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आवह्वान पर मंगलवार को जिला मुख्यालय में अपनी मांगों के लिए आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका में धरना प्रदर्शन और जेल भरो अभियान के तहत आन्दोलन की। धरना का नेतृत्व बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष अमला कुमारी व संचालन जिला संयोजक राम सागर साह ने किया। इस अवसर पर प्रमुख वक्ताओं ने कहा कि सरकार बार-बार सेविका व सहायिका को ठगती आ रही है। काम-पर-काम सेविकाओं से लेती है पर दैनिक मजदूरी भी सरकार नहीं देती है। 

उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा आशा व ममता को मानदेय बढ़ाने का बात कहते हैं पर सेविकाओं की लम्बित मांगों पर कुछ नहीं बोलते हैं। जबकि चुनावी वादों में उन्होंने कहा सेविकाओं को दुगुना मानदेय देंगे, लेकिन अभी तक लागू नहीं किए। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार बिहार में भी सेविकाओं को ग्रेच्युटी मिले, राज्यकर्मी का दर्ज मिले। विद्यालय के अनुरूप समान काम समान वेतन मिले। क्योंकि सेविका भी प्रथम शिक्षक की भूमिका में हैं। बताया गया कि जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन को लेकर जिला के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर सेविका व सहायिका की गैरमौजूदगी में पठन-पाठन व पोषण आहार देने का कार्य पूरी तरह से बाधित रहा। वहीं आगामी 20 मार्च को राजभर के सेविका व सहायिका अपनी मांगों को लेकर पटना में विधानसभा का घेराव करेंगे। बताया गया कि इस दिन भी जिला सहित राज्य भर में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पठन-पाठन व बच्चों के पोषाहार देने का काम पूरी तरह से बाधित रहेगा।

Previous Post Next Post