झून्नू बाबा
• अंधेरे का लाभ उठाकर कारोबारी हुआ फरार
• एक कंटेनर व एक पिकअप भी जब्त
समस्तीपुर ! ज़िले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के शम्भुपट्टी गाँव के पोदार इंटरनेशनल स्कूल के पीछे एक कंटेनर विदेशी शराब आने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली, त्वरित कार्रवाई करते हुऐ कर्पूरीग्राम थाना पुलिस ने एसआई इम्तियाजुल हक खान के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त स्थान पर पहुँची, पुलिस को आता देख कारोबारी एवं चालक विदेशी शराब लदे कंटेनर को छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाते हुये मौके से फरार हो गया!
वहीं पुलिस ने जब कंटेनर को खोला तो उसमें बिहार में प्रतिबंधित विदेशी शराब पाया तत्पश्चात पुलिस ने कंटेनर एवं शराब की डिलिवरी देने आए एक पिकअप को जब्त कर थाना लेकर आये ! थानाध्यक्ष अनिशा सिंह ने बताया कि जब्त किए कंटेनर से 401 कार्टून विदेशी शराब पाया गया है जिसका मूल्य बाजार में 25 लाख रूपये बताया जाता है, उन्होंने बताया कि होली पर्व को लेकर शराब कारोबारी सक्रिय हो गया है, उन्होने बताया कि कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र में शराब और शराब कारोबारियों पर पूरी नकेल कसी हुई है, उन्होंने बताया कि मेरे थाना क्षेत्र में किसी भी कीमत पर शराब का धंदा पनपने नही दिया जायेगा !