समस्तीपुर: समस्तीपुर रेल मंडल 27 रेल कर्मी हुये सेवानिवृत्त। Samastipur Railway News

झुन्नू बाबा

• 27 कर्मियों के बीच 7.61 करोड़ समापक राशि वितरित

समस्तीपुर रेल मंडल में फरवरी, 2023 में कुल 27 रेलकर्मी मंगलवार को रेल सेवा से सेवानिवृत हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, समस्तीपुर स्थित मंथन सभागार में किया गया।

रेलवे बोर्ड के गो ग्रीन इनिटीएटि के अन्तर्गत पेपरलेस कार्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी कर्मचारियों को एचआरएमएस मोड्यूल के माध्यम से सेवानिवृत किये जाने का निर्णय लिया गया था। इन निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए मंगलवार को समस्तीपुर मंडल से सेवानिवृत हो रहे सभी 27 कर्मियों के समापक भुगतान के सभी मामले  एचआरएमएस मोड्यूल के माध्यम से निष्पादित किये गये हैं। इस मंडल के सभी कर्मचारियों को पेंशन भुगतान हेतु ई, पीपीओ जारी किया जा चुका है, जिसकी प्रति भी उन्हें उपलब्ध करा दी गई है। ई, पीपीओ जारी होने से अब सेवानिवृत रेलकर्मियों को पेंशन का भुगतान सेवानिवृति के अगले माह से ही प्रारम्भ हो जायेगा। साथ ही, सेवानिवृत्त हो रहे सभी कर्मियों को उनके सेवा पुस्तिका की छायाप्रति भी उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि भविष्य में सेवा संबंधी विवादों के निस्तारण में सम्यक पारदर्शिता बनी रहे। समापक भुगतान की राशि लेखा विभाग के द्वारा  एनईएफटी/आरटीजीएस के माध्यम से सीधे सेवानिवृत कर्मियों के बैंक खातों में भेजा जा रहा है। इसके अतिरिक्त सेवानिवृत हो रहे सभी 27 रेलकर्मियों के लंबी रेल सेवा से जुड़े उनके अनुभवों को भी रेल मंत्रालय द्वारा संचालित अनुभव पोर्टल पर अपलोड किया गया है। यह समापक भुगतान समारोह आलोक अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर के नेतृत्व में आयोजित किया गया एवं  इसका संचालन राजीव रंजन, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समस्तीपुर के द्वारा किया गया। इसके अलावा इस समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक- 1.जे.के. सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक- 11/ समस्तीपुर मनीष शर्मा, मंडल कार्मिक अधिकारी, दिलीप पासवान, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक- ।। राम शंकर सिंह एवं अजा-अजजा एसोसिएशन के मंडल मंत्री शशि रंजन कुमार, मंडल अध्यक्ष अर्जुन कुमार, तथा रेलवे पेंशनर एसोएिसशन समस्तीपुर के जोनल तथा मंडलीय अध्यक्ष एस. एन. सिंह, मंडलीय सचिव एस. के. पाण्डेय सहित सेवानिवृत हो रहे समस्त कर्मी एवं उनके कई आश्रित भी समारोह में उपस्थित थे।

Previous Post Next Post