Breaking News: पवन एक्सप्रेस में दबंग टीटी द्वारा यात्री को लात घूंसे से मारपीट किए जाने का वायरल हुआ वीडियो। Railway News

 झुन्नू बाबा 

 मंडल रेल प्रशासन ने दो टी टी ई को किया निलंबित

समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर से लोकमान्य तिलक मुंबई के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 11065 पवन एक्सप्रेस में यात्री के साथ टीटीई के द्वारा मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो के आधार पर चिन्हित किए गए दोनों टीटीई समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर स्टेशन पर कार्यरत हैं। जिन्हें डीआरएम आलोक अग्रवाल के निर्देश पर सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मामले में जांच का आदेश दिया है। 




टीटीई की पहचान गौतम कुमार पांडेय और नरेश कुमार के रूप में की गई है। वायरल वीडियो 2 जनवरी की बताई जा रही है। इस बाबत पूछे जाने पर सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि वायरल वीडियो रेलवे प्रशासन को भी मिली है ।इस मामले में वायरल वीडियो के आधार पर दोनों टीटीई को चिन्हित किया गया है। तथा तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया है साथ ही इस मामले में जांच के लिए डीआरएम के आदेश पर एक कमेटी बनाई गई है कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

उधर  वीडियो में दिख रहा है कि दो टीटीई एक यात्री जो ऊपरी  सीट पर बैठा हुआ है उसका पैर पकड़कर नीचे खींच रहा है इस दौरान यात्री द्वारा भी टीटीई पर लात चलाया जाता है। बाद में दोनों टीटीई मिलकर उस यात्री को अपनी सीट से नीचे खींच लेते हैं जिससे वह नीचे गिर पड़ता है नीचे गिरने के बाद  यात्री को टीटीई द्वारा लात और घूंसे से जमकर मारपीट की जाती है। इस दौरान यात्रा कर रहे यात्रियों द्वारा बीच-बचाव किए जाने पर मामला शांत होता है। हालांकि इस दौरान वहां पर एक वर्दीधारी भी दिखता है । इस पूरी घटना का वीडियो ट्रेन में यात्रा कर रहे सहयात्री द्वारा बना लिया जाता है जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उधर दोनों टीटी की इस दबंगता को देख लोग दाते तले अंगुली दबा रहे हैं।

Previous Post Next Post