झुन्नू बाबा
• समस्तीपुर के पत्रकारों ने प्रेम दी बधाई।
समस्तीपुर 6 जनवरी भारत की अग्रणी संवाद एजेंसी यूनाईटेड न्यूज ऑफ इंडिया के पत्रकार प्रेम कुमार को पाटलिपुत्रा गौरव अवार्ड 2023 सम्मानित किया गया। सामाजिक सांस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार के 27 वें स्थापना दिवस के मौके पर पटना साहिब कला महोत्सव 2023 का आयोजन 'गिरिराज उत्सव पैलेस' पटनासिटी में किया गया।
इस अवसर पर यूनीवार्ता में उप संपादक के पद पर कार्यरत प्रेम कुमार को पाटलिपुत्रा गौरव अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। प्रेम कुमार को पूर्व मंत्री सह विधायक नंदकिशोर यादव,महापौर श्रीमती सीता साहु, उपमहापौर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी ,बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ,ने मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। प्रेम कुमार ने पाटलिपुत्रा गौरव अवार्ड 2023 दिये जाने पर खुशी जाहिर की और इसके लिये नई दिशा परिवार के संस्थापक सचिव राजेश राज और नई दिशा परिवार के संरक्षक कमल नयन श्रीवास्तव के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्रा गौरव अवार्ड 2023 मिलना मेरे लिये लिये सम्मान की बात है।
समस्तीपुर के पत्रकारों ने भी इन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। बधाई देने वालों में कृष्ण कुमार, वरिष्ठ पत्रकार शिव चंद्र झा, आर, कौशलेंद्र, शान्ति कुमार जैन, जहाँगीर आलम, मंज़रुल जमील, मोहन कुमार मंगलम, मो0 फ़िरोज़ आलम, उर्फ झुन्नू बाबा, सुरेश कुमार राय, सुमन कुमार, मो0 नसीम, अवधेश कुमार, प्रभात कुमार, संजय कुमार, मो0 जमशेद, जितेंद कुमार आदि !