समस्तीपुर: निजी आईडी पर टिकट के कारोबार का खुलासा, साइबर कैफे संचालक समेत दो गिरफ्तार। Samastipur Railway News

 झुन्नू बाबा 

• 15 टिकट भी बरामद लैपटॉप कंप्यूटर जब्त

समस्तीपुर ! रेलवे की आरपीएफ की टीम ने समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर चौक पर रविवार बीती शाम एक साइबर कैफे में छापेमारी कर निजी आईडी पर टिकट के अवैध कारोबार का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने साइबर कैफे से भारत के विभिन्न जगहों के लिए कांटे गये 15 टिकट भी बरामद किया है। 



इस दौरान पुलिस ने साइबर कैफे संचालक और उनके पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार संचालक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के ही सतमलनपुर गांव निवासी गंगा प्रसाद नायक का पुत्र नवीन नायक और कपिलेश्वर नायक का पुत्र रामबाबू नायक के रूप में की गई है। बताया गया है कि आरपीएफ ने यह कार्रवाई आरपीएफ के डीजीपी कंट्रोल दिल्ली की सूचना के आधार पर की है। आरपीएफ की इस कार्रवाई के बाद फर्जी टिकट के कारोबार में संलिप्त लोगों के बीच हड़कंप मच गया है ।

बताया गया है कि आरपीएफ के डीजीपी कंट्रोल रूम दिल्ली ने सूचना दी थी कि समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर चौक स्थित एक साइबर कैफे में टिकट का अवैध कारोबार हो रहा है ।सूचना के आधार पर समस्तीपुर पोस्ट के इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में आरपीएफ की पुलिस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान दुकान से समस्तीपुर से भारत के विभिन्न जगहों के लिए काटे गए 15 टिकट बरामद किया गया । इस दौरान पुलिस ने दुकान से लैपटॉप प्रिंटर ,कंप्यूटर , स्केनर समेत अन्य सामान जप्त किया है। उधर इस मामले में समस्तीपुर आरपीएफ पोस्ट पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। और पुलिस ने गिरफ्तार दोनों टिकट के अवैध कारोबारी को मेडिकल जाँच के बाद जेल भेज दिया है।

Previous Post Next Post