झुन्नू बाबा
• दो पुलिस जवान घायल, ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती
• आरोपी बाइक चालक को स्थानीय लोगों ने खदेड़कर दबोचा, किया पुलिस के सुपुर्द, बाइक भी जब्त
समस्तीपुर जिले में सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस काफी चौकसी बरत रही है। वहीं, एसपी के द्वारा लॉ एंड ऑर्डर के लिए गठित की गई टीम हॉक्स भी लगातार शहरी व उसके आसपास के क्षेत्र में गतिशील रह रही है।
गुरुवार की शाम क्षेत्र गश्ती कर रहे टीम हॉक्स के जवान को एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक के द्वारा जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें टीम हॉक्स के दो जवान घायल हो गए। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर नक्कू स्थान की बतायी गई है। टीम हॉक्स के घायल जवानों को स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। वहीं, ठोकर मार कर भाग रहे युवक व स्थानीय लोगों के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया और उसे उसकी बाइक के साथ पुलिस के हवाले कर दिया गया। घायल जवानों की पहचान श्रीकांत कुमार गुप्ता और प्रमोद कुमार के रूप में बतायी गई है।