झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तिवारी की संयुक्त अध्यक्षता में सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था, आगामी बोर्ड परीक्षा के आयोजन की तैयारी एवं अन्य विभागों के मासिक उपलब्धि की समीक्षा की गई ।
इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ,सभी थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी जुड़े हुए थे। जिला पदाधिकारी द्वारा सरस्वती पूजा के संदर्भ में निर्देश दिया गया कि सभी पूजा पंडाल के आयोजकों को अविलम्ब लाइसेंस उपलब्ध कराना सुनिशिचत किया जाय। यह भी निश्चित रूप से ध्यान दिया जाए कि सरस्वती पूजा पंडालों में कोई भड़काऊ पोस्टर, बैनर इत्यादि नहीं रहे। सभी संवेदनशील स्थानों एवं मूर्ति विसर्जन के स्थानों को चिन्हित करते हुए उन पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश सभी थानाध्यक्ष एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।पुलिस अधीक्षक के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सभी थानाध्यक्षों से आगामी सरस्वती पूजा की तैयारी से संबंधित विधि व्यवस्था के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा की गई ।इस समीक्षा में पूजा पंडाल के आयोजकों के साथ किए गए शांति समिति की बैठक ,पूजा पंडालों को दिए गए लाइसेंस की संख्या एवं मूर्तियों के विसर्जन के लिए चिन्हित घाटों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि पूजा पंडाल के आयोजकों से लाइसेंस हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर अविलम्ब अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करे ताकि ससमय लाइसेंस निर्गत हो सके। अगर किसी आयोजक के द्वारा नए रूट के लिए आवेदन दिया जाता है तो अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतुष्ट होने के बाद ही लाइसेंस निर्गत करेंगे । लाइसेंस हेतु आवेदन करते समय कम से कम 20 लोगों का नाम, आधार की छाया प्रति एवं मोबाइल नंबर होना चाहिए ।सभी शिक्षण संस्थानों के बारे में पूरी जानकारी रखी जाए। सभी थानाध्यक्ष इसकी विवरणी रखेंगे कि उनके क्षेत्र में कुल कितने पूजा पंडाल हैं एवं मूर्तियां का विसर्जन किस दिन होगा ।यह भी देखना आवश्यक होगा कि प्रतिमा रखने के स्थान पर कोई विवाद नहीं हो। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सरस्वती पूजा में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि अगर किसी आयोजन में डीजे का प्रयोग होता है तो उसके आयोजक एवं साउंड सिस्टम के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी एवं जेल भेजा जाएगा ।पूजा पंडाल में बजने वाले गानों की गुणवत्ता पर भी ध्यान रखना होगा ।पूजा के दौरान संभावित उपद्रव करने वाले तत्वों पर 107 की कार्रवाई करने एवं बांड डाउन कराने का निर्देश सभी थानाध्यक्ष को दिया गया । जिला पदाधिकारी के द्वारा सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया, साथ ही नए शैक्षणिक संस्थानों पर भी विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा आगामी बोर्ड परीक्षा के आयोजन की तैयारी की समीक्षा की गई एवं यह बताया गया की अनुमंडल स्तर पर बालिकाओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके बाद जिला पदाधिकारी के द्वारा खनन, उत्पाद ,एनडीपीएस एक्ट, शस्त्र अनुज्ञप्ति, कब्रिस्तान घेराबंदी ,औषधि निरीक्षण, खाद्य संरक्षण ,कारखाना निरीक्षण एवं धार्मिक न्यास परिषद इत्यादि से संबंधित मामलों के मासिक उपलब्धि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। इस बैठक में अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी ,उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त विभूति रंजन चौधरी,प्रमोद कुमार जिला भू अर्जन पदाधिकारी,विशेष कार्य पदाधिकारी महमूद आलम, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
Tags:
अपना समस्तीपुर