भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शुक्रवार को अपनी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में जीत तो नहीं दिला सके, लेकिन उन्होंने इस दौरान भारत के दो दिग्गज बल्लेबाजों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।
सूर्यकुमार यादव ने रांची में खेले गए मुकाबले में 34 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के की मदद से 47 रन बनाए। इसके साथ ही सूर्या ने एमएस धोनी और सुरेश रैना को पीछे छोड़ा और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्यकुमार यादव के अब 46 टी20 इंटरनेशनल मैचों में तीन शतक और 13 अर्धशतकों की मदद से 1625 रन हैं। उन्होंने एमएस धोनी और सुरेश रैना को पीछे छोड़ा।
एमएस धोनी के 98 टी20 इंटरनेशनल मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 1617 रन हैं। वहीं सुरेश रैना के 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतकों की मदद से 1605 रन हैं। सूर्या को इन दोनों बल्लेबाजों को पीछे छोड़ने के लिए 40 रन की जरुरत थी, जिसे उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में पार कर लिया।
बता दें कि सूर्या भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-5 में शामिल हो गए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 115 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1 शतक और 37 अर्धशतकों की मदद से 4008 रन बनाए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 148 टी20 इंटरनेशनल मैचों में चार शतक और 29 अर्धशतकों की मदद से 3853 रन बनाकर दूसरे स्थान पर काबिज हैं। केएल राहुल 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में दो शतक और 22 अर्धशतकों की मदद से 2265 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं। शिखर धवन ने 68 मैचों में 11 अर्धशतकों की मदद से 1759 रन बनाए हैं।
Tags:
स्पोर्ट्स