झुन्नू बाबा
• अपराध की योजना बनाते पाँच कुख्यात को पुलिस ने भारी हथियार के साथ धड़ दबोचा
समस्तीपुर ! पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बनाते पाँच कुख्यात को बीती रात सदर डीएसपी मो० सेहबान हबीब फखरी के नेतृत्व में की गई छापेमारी में पुलिस ने पांच अपराधियों को भारी मात्रा में हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कलुआरा निवासी धर्मेंद्र पासवान के पुत्र रौशन कुमार, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लदौरा निवासी संजय साह के पुत्र रितिक सोनू उर्फ गोलू तथा मथुरापुर ओपी क्षेत्र के शेखोपुर निवासी अजय कुमार सिंह के पुत्र अतुल कुमार एवं गोपाल प्रसाद के पुत्र आलोक कुमार और झिल्ली चौक निवासी जयप्रकाश महतो के पुत्र राकेश कुमार के रूप में बताई गई है। पुलिस ने उनके पास से एक 9 एमएम का पिस्टल, एक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा गोली, 6 मोबाइल, दो मोटरसाइकिल और 2800 रुपए नगद बरामद किया है। इस बाबत गुरुवार को समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए समस्तीपुर एसपी ने बताया कि बीती रात को पुलिस को मुक्तापुर स्कूल के पीछे मैदान में हथियार से लैस अपराधियों के एकत्र होकर किसी अपराध की योजना बनाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद सदर डीएसपी मो० सेहबान हबीब फखरी के नेतृत्व में की गई छापेमारी में पुलिस को यह सफलता मिली। एसपी ने बताया कि छापेमारी में गिरफ्तार रितिक सोनी उर्फ गोलू का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस के द्वारा विस्तृत पूछताछ की गई है। छापेमारी टीम में सदर डीएसपी मो० सेहबान हबीब फखरी के अलावा डीआईयू शाखा प्रभारी मुकेश कुमार, सदर अंचल पुलिस निरीक्षक कृष्णा प्रसाद, कल्याणपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार, चकमेहसी थानाध्यक्ष चंद्र किशोर टूड्डू, नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, ताजपुर थानाध्यक्ष बृजकिशोर सिंह, मथुरापुर ओपी अध्यक्ष खुशबुद्दीन, डीआईयू शाखा के अनिल कुमार व संजय कुमार, कल्याणपुर थाना के राज किशोर राम और राजन कुमार, मथुरापुर ओपी की मनीषा कुमारी, कल्याणपुर थाना के बांके बिहारी राय एवं डीआईयू शाखा के सिपाही अखिलेश कुमार के साथ सशस्त्र पुलिस बल के अन्य जवान शामिल थे।