झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! दलसिंहसराय। बाजार समिति क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में चल रहे राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट कप टूर्नामेंट सीजन 2 का फाइनल मैच रणवीर इलेवन शंकर चौक एवं जगधर इलेवन बेगूसराय के बीच खेला गया। जिसमें रणवीर इलेवन शंकर चौक ने जगधर इलेवन बेगुसराय को 17 रनों से पराजित कर चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी एवं इनामी राशि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जदयू संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा एवं जदयू नेता प्रशांत पंकज ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
इस क्रम में श्री कुशवाहा ने अपने सम्बोधन में कहा कि शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु खेल आवश्यक है, वहीं खेल प्रतियोगिता से आपसी सामंजस्य एवं सौहार्द भी बढ़ता है। पूर्व मंत्री स्व राम लखन महतो की स्मृति में आयोजित यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के प्रोत्साहन एवं उत्साहवर्धन में वृद्धि करेगा। वहीं इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज विजेता टीम के प्रकाश घोषित किए गए जिन्हें मुखिया चंद्रमणि सिंह एवं अन्य के द्वारा पुरस्कार सौंपा गया। मैच से पूर्व टॉस रणवीर इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोते हुए 19 ओवर में 155 रन बनाए। बल्लेबाजी में सोनू शेख ने 38, छोटू सिंह ने 25, सरफराज ने 24, हेमंत ने 19 रन बनाए एवं बिट्टू ने नाबाद 14 रन बनाए। जबकि गेंदबाजी करते हुए हेरी सरताज अली ने 4 विकेट, गुड्डू और सोनू ने 2 विकेट एवं रासबिहारी ने 1 विकेट हासिल किया। जवाब में उतरी जगधर की टीम में उतार चढ़ाव लगा रहा और अंत तक लक्ष्य प्राप्त करने हवतु संघर्षरत रही। इसके बावजूद 19.3 ओवर में अपना आखिरी विकेट खोते हुए 138 रन ही स्कोर कर पाई। इस प्रकार से रणवीर इलेवन ने इस मैच को 17 रनों से जीत लिया। टीम के सचिन मोरल ने 42 रन, रासबिहारी ने 18, सुमंत ने 16 एवं हैरी ने 12 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए राजा डेंजर ने 4, सोनू शेख ने 3, एवं प्रकाश ने 2 विकेट हासिल किया। विजेता टीम के सोनू शेख फाइनल के मैन ऑफ द मैच घोषित किये गए। इन्हें हिमांशु चौधरी द्वारा पुरस्कार दिया गया। इससे पूर्व मैच का शुभारंभ स्व. महतो की पत्नी कुन्ती देवी, पुत्र सह जदयू नेता प्रशांत पंकज सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हूए किया। मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका मो. नफिश एवं पंकज कुमार ने निभाया। जबकि स्कोरिंग का कार्य रूपक कुमार ऋषभ एवं समीर कुमार रोशन ने किया। कॉमेंट्री गुरुदेव पटेल, मोहम्मद राजन एवं शशि सिंह ने किया। मौके पर जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्रनाथ, अनंत कुशवाहा, सुभाष कुशवाहा, रणधीर सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, जिला पार्षद सुनीता शर्मा, राम सकल महतो, अरुण सिंह, राम दयालु महतो, विजेंद्र कुमार चौधरी, लाल बाबू सिंह, राम पदार्थ महतो, यशवंत कुमार, हिमांशु चौधरी, सुभाष कुमार, नवनीत कुमार, विनय कुमार, मोहम्मद चाँद, नीतीश कुमार, अंकित, शशि राज, रॉकी सहित बहुत सारे क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।