झुन्नू बाबा
• एक रायफल के साथ शराब कारोबारी को दबोचा
समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत गंगा पार सरसावा दियारा क्षेत्र में मोहनपुर ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर यादव के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने अभियान चलाकर छापेमारी करते हुए अवैध रायफल सहित 10 लीटर देसी शराब के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
मामले को लेकर पटोरी डीएसपी ने बताया कि मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अभियुक्त के द्वारा अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम को राइफल मिली। पुलिस के द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। बताया जाता है कि समस्तीपुर ज़िले के मोहनपुर ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सरसावा दियारा क्षेत्र में बड़ी मात्रा में शराब की एक बड़ी खेप आने वाला है, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ एक टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया पर शराब की खेप तो नही आया छापेमारी में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिल गया, छापेमारी में एक रायफल को पुलिस ने बरामद कर लिया साथ ही एक कारोबारी को भी धड़ दबोचा जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के सरसावा गाँव निवासी मोनारी दास के पुत्र मुरारी दास के रूप में किया गया है साथ ही पुलिस को दस लीटर देशी शराब को भी बरामद किया गया है !