Breaking News: समस्तीपुर में बाइक पर सवार होकर सड़क पर उतरे एसपी, अपराध कर्मियों में मचा हड़कंप। Samastipur News

 

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! ज़िले के नये पुलिस कप्तान विनय तिवारी रविवार शाम दर्ज़नो पुलिस कर्मियों के साथ बाइक पर सवार होकर निकले नगर भर्मण पर, पुलिस कप्तान के सड़क पर उतरने की सूचना मिलते ही अपराध कर्मियों में हड़कंप मच गया है! 


बताया जाता है कि रविवार की शाम पुलिस कप्तान विनय तिवारी के नेतृत्व में समाहरणालय से होते हुये ओवर ब्रिज होते हुए चीनी मिल चौक, मगरदही घाट मथुरापुर, झिल्ली चौक, बाजार समिति से,मुक्तापुर से लौटकर गणेश चौक, गोला रोड, बहादुरपुर, माल गोदाम चौक, स्टेशन रोड, मारवाड़ी बाजार, होते हुए रामबाबू चौक, ठुनठुनिया गुमटी, आर्य समाज रोड से बारह पत्थर, मोहनपुर रोड, नक्कू स्थान से पुनः वापस काशीपुर रोड, ताजपुर रोड, धरमपुर पंजाबी कॉलोनी तक पुलिस के द्वारा बाइक रैली निकाला गया! बताया जाता है कि अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस के द्वारा बाइक रैली निकाला गया है, वही जनता के बीच पुलिस कर्मियों पर विश्वाश स्थापित करना भी बताया जाता है! मौके पर सदर डीएसपी एमएसएच फखरी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा, नगर थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौरी, मथुरापुर ओपी अध्यक्ष मो0 खुशबुद्दीन, समेत दर्ज़नो पुलिस कर्मी बाइक रैली में शामिल थे !

Previous Post Next Post