Breaking News: समस्तीपुर में सात पुलिस निरीक्षक का तबादला। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

• जिला पुलिस अधीक्षक ने क्राइम कंट्रोल करने को लेकर लिया बड़ा फैसला,

• दो थानाध्यक्ष भी शामिल एक के अरमान पर फिरा पानी


समस्तीपुर ! क्राइम कंट्रोल करने के लिए समस्तीपुर जिले के एसपी विनय तिवारी ने बड़ा कदम उठाते हुए जिले के दो थानाध्यक्ष समेत सात पुलिस निरीक्षक का तबादला कर दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने एक लेटर जारी कर बताया है कि पुलिस निरीक्षक विक्रम आचार्य को पटोरी थानाध्यक्ष के पद से तबादला कर प्रभारी डी.आई. यू. शाखा अंचल पुलिस निरीक्षक मुफस्सिल बनाया गया।



 वहीं पुलिस निरीक्षक देवेंद्र यादव को अंचल पुलिस अधीक्षक मुफस्सिल के पद से तबादला कर अंचल पुलिस निरीक्षक सदर बनाया गया, पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार राय को ओएसडी पुलिस कार्यालय समस्तीपुर से तबादला कर अंचल पुलिस निरीक्षक पटोरी बनाया गया, पुलिस निरीक्षक जय कांत साहू को अंचल पुलिस निरीक्षक पटोरी से तबादला कर थाना अध्यक्ष पटोरी के रूप में बनाया गया, पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह को प्रभारी डी. सी. बी. / मध निषेध कोषांग पुलिस कार्यालय समस्तीपुर से तबादला कर प्रभारी हिंदी शाखा / प्रभारी डी.सी.बी./ प्रभारी मध निषेध कोषांग पुलिस कार्यालय समस्तीपुर में नियुक्त किया गया, पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार प्रभारी हिंदी शाखा पुलिस कार्यालय समस्तीपुर से तबादला कर डी. आई. यु. तथा अतिरिक्त प्रभार ओ. एस. डी. पुलिस कार्यालय समस्तीपुर के पद पर नियुक्त किया गया ! जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा दूसरा पत्र भी जारी किया गया उक्त पत्र में पुलिस अवर निरीक्षक की तबादला करने की बात सामने आ रही है पुलिस अवर निरीक्षक सनी कुमार मौसम बंगरा थाना में पदस्थापित थे उन्हें तबादला कर डी.आई. यू. शाखा में नियुक्त किया गया, पुलिस अवर निरीक्षक राजन कुमार कल्याणपुर थाना में पदस्थापित थे उन्हें तबादला कर डी.आई. यु. शाखा में नियुक्त किया गया, पुलिस अवर निरीक्षक आनंद गौरव सिंह को जिला मीडिया सेल प्रभारी के रूप में कार्यरत थे उन्हें तबादला कर मुफस्सिल थाना में नियुक्त किया गया । सूत्रों की माने तो बड़े स्तर पर कई थानाध्यक्ष की कुर्सी भी खतरे में नज़र आ रही है, तीसरी सूची भी जल्द ही जारी होने की संभावना है !




Previous Post Next Post