समस्तीपुर: ज्वेलरी दुकान में शटर काटकर अज्ञात चोरों ने लगभग 30 लाख की भीषण चोरी। Samastipur Crime News

 झुन्नू बाबा 

• घटना को अंजाम देने के बाद केमिकल डालकर दुकान में लगा दी आग

• मौके पर पहुँच जांच में जुटी पुलिस ।

समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है । एक बार फिर अपराधियों ने एक ज्वैलरी दुकान में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है । चोरों ने दुकान का शटर काटकर दुकान में रखे तिजोरी को गैस कटर से काट लगभग 30 लाख से अधिक मूल्य के आभूषण की चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए । इतना ही नहीं घटना के बाद चोरों ने दुकान में केमिकल डालकर आग लगा दी जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया । 



घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मालपुर गांव के शंकर चौक की है । घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार देवेंद्र प्रसाद सोनी का बताना है कि अज्ञात चोरों के द्वारा बीती रात दुकान का शटर काट दुकान में रखी तिजोरी को गैस कटर से काट उसमें रखें लगभग साढ़े चार सौ ग्राम सोना और 15 से 18 किलो चांदी लेकर फरार हो गया । चोरी गए आभूषण की कीमत लगभग 30 लाख के आसपास की बताई जा रही है । इतना ही नहीं दुकानदार का बताना है कि चोरों ने घटना के बाद पेट्रोल या केमिकल डाल दुकान में आग लगा दी । जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया । अहले सुबह दुकान के अंदर से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दुकानदार को दिया जिसके बाद मौके पर पहुंचे दुकानदार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी । घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है । बतादें की बीते मंगलवार को भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रुदौली स्थित आनन्द ज्वेलर्स में चोरों ने सेंधमारी कर करीब दस लाख रूपये का सोना चांदी की चोरी कर फरार हो गया था ! इस घटना की गुत्थी सुलझी भी नही की बीती रात चोरों ने दूसरी घटना को अंजाम दे दिया है! वहीं लोगों का बताना है कि पुलिस की गस्ती नही होने के कारण चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रहा है !

Previous Post Next Post