समस्तीपुर: डीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित। Samastipur News

 

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! जिला पदाधिकारी योगेंद सिंह की अध्यक्षता जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई। कार्यपालक अभियंता आर सी डी को  सड़क पर टूटे हुए डिवाइडर की मरम्मती तथा क्षतिग्रस्त डिवाइडर में निकले हुए छर कटवाने का निर्देश दिया गया। डिवाइडर के स्टार्टिंग प्वाइंट एंड एंडिंग प्वाइंट पर रिफ्लेक्टर लाइट और रेडियम युक्त रंगों से सभी डिवाइडर को रंगवाने का निर्देश दिया गया। 


जिले के सभी सड़कों में सभी प्रकार के रिफ्लेक्टर व साइन बोर्ड के  स्टीकरो की गुणवत्ता की जांच करने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी बलबीर दास को दिया गया। हाईवे पेट्रोलिंग, स्कूल बस ड्राइव, वाहन चेकिंग,ब्लैक स्पॉट के परिवर्तन की स्थिति, एंबुलेंस की उपलब्धता ,थर्ड पार्टी इंश्योरेंस एवं डेड बॉडी प्रिजर्विंग फ्रीज़र बॉक्स के संबंध में भी समीक्षा की गई। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर पर करवाने एवं समय-समय पर उसे फॉलो अप करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी एवं सभी अनुमंडल पदधिकारी को दिया गया। नेशनल हाईवे पर सभी प्रकार के आवश्यक साइन बोर्ड एवं जहां जरूरत हो वहां पर डंबल लगवाने का निर्देश राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधि को जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रचार प्रसार अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से यथा नुक्कड़ नाटक, बाल मंच जैसे कार्यक्रमों को कराकर जागरूकता फैलाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। जिले में चलने वाले सभी प्रकार के सरकारी एवं प्राइवेट एंबुलेंस के ड्राइवर का पता एवं मोबाइल नंबर अपने कार्यालय में सुरक्षित रखने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। जाम की समस्या से निजात दिलाया जाने हेतु ट्रैफिक एवं डिवाइडर  कौन लगाने का निर्देश जिला  परिवहन पदाधिकारी को दिया गया । ट्रॉमा सेंटर  के अनुज्ञप्ति जारी करने के संबंध में सभी मानदंड को मद्देनजर अनुज्ञप्ति जारी करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। विद्यालय स्तर पर विद्यालय वाहन परिचालन समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया। गुरु चरण हरे कृष्ण रामसागर मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खानपुर एवं ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रेक को अविलंब चालू करने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया । जिले में ब्लैक स्पॉट समस्तीपुर सदर अनुमंडल-6, रोसरा अनुमंडल -8 दलसिंह सराय अनुमंडल-8 एवं पटोरी अनुमंडल में तीन स्थल चिन्हित किए गए हैं, विशेष निगरानी रखने का निर्देश जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया। स्कूल बसों की जांच करने का निर्देश एमभीआई समस्तीपुर को दिया गया। इस अवसर पर  

नगर आयुक्त समस्तीपुर , जिला भू अर्जन पदाधिकारी समस्तीपुर, जिला परिवहन पदाधिकारी समस्तीपुर एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर जिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  समस्तीपुर, मोटरयान निरीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,कार्यपालक अभियंता आरसीडी ,सिविल सर्जन समस्तीपुर, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, सचिव रेड क्रॉस छपरा एवं मुजफ्फरपुर डिवीजन के प्रतिनिधि एवं सभी थाना के थाना प्रभारी उपस्थित थे।

Previous Post Next Post