झुन्नू बाबा
• सुधा देरी के सौजन्य से लगा इमरजेंसी और ओपीडी में वाटर फिल्टर प्लांट
समस्तीपुर ! सदर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को अब बोतलबंद पानी नहीं खरीदना पड़ेगा । सदर अस्पताल में सुधा डेयरी के सौजन्य से तीन - तीन हजार लीटर का दो अलग-अलग आरो वाटर प्लांट लगाया गया है। एक वाटर प्लांट इमरजेंसी के पास लगाया गया है जबकि दूसरा वाटर प्लांट ओपीडी के पास लगाया गया है ।
इन वाटर प्लांट ओं को सदर अस्पताल के पानी टंकी से कनेक्ट किया गया है । जहां अस्पताल पहुंचने वाले मरीज और उनके परिजनों को अबाध रूप से शुद्ध पानी मिल सकेगा। पूर्व में अस्पताल पहुंचने वाले मरीज और उनके परिजनों को शुद्ध पानी के लिए बोतलबंद पानी बाहर से खरीदना पड़ता था। चुकी सदर अस्पताल में विभिन्न विभागों में आर ओ वाटर मशीन लगाया गया था। जो लगभग खराब हो चुका है। सदर अस्पताल में लगा चापाकल भी शुद्ध पानी नहीं दे रहा था। मंगलवार को दोनों वाटर प्लांट का विधिवत उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी और सुधा के एमडी जहीरुद्दीन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार, डॉ सैयद मेराज़ इमाम, डॉ प्रभु दयाल शर्मा, डॉ अशरफ आज़म,के अलावा अस्पताल प्रबंधक आदि उपस्थित थे। इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि मरीजों को शुद्ध पानी मिले इसके लिए सुधा डेयरी को आवेदन किया गया था ।जिसके बाद अस्पताल में आरो वाटर प्लांट लगाया गया। इस मौके पर सुधा के एमडी जहीरुद्दीन ने कहा कि सुधा का स्लोगन है शुद्धता, दूध के साथ मरीजों को शुद्ध पानी भी मिले इसी ख्याल से सदर अस्पताल में वाटर आरो प्लांट लगाया गया है।