समस्तीपुर: घरेलू कलह शांत करने आए रिश्तेदारों के बाइक को किया आग के हवाले। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

• पति-पत्नी व पुत्र ने मिलकर बाइक जलाने के बाद पिस्तौल से फायरिंग करते हुए खुद आंख में मिर्च झोंककर हुए अस्पताल में भर्ती


समस्तीपुर ! विभूतिपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुस्तफापुर पंचायत के वार्ड एक में घरेलू कला को शांत करने आए रिश्तेदार सहित अन्य तीन को मोटरसाइकिल के आग के हवाले करते हुए पिस्तौल से फायरिंग किया। एवं पति पत्नी व पुत्र तीनों मिलकर खुद से अपनी आंख में मिर्च झोंक कर हॉस्पिटल में भर्ती हो गया। 

घटना के संबंध में सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि मुस्तफापुर वार्ड एक निवासी फूचो राय के 36 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार राय,अनीता देवी पति सुबोध कुमार राय, आदित्य कुमार पिता सुबोध कुमार राय तीनों आपस में पति-पत्नी व पुत्र हैं। परिवार में वर्षों से कलह चलता आ रहा था। परिवारिक कलह में 3 साल से अपने माता को मारपीट कर घर से बाहर किए हुए है।सोमवार को कल्याणपुर निवासी ओल के व्यापारी संतोष कुमार की मोटरसाइकिल 5 साल पहले का पैसा बकाया होने का आरोप लगाकर तीनों पिता पुत्र व पत्नी मिलकर छीन लिया। इसी कड़ी में घरेलू कलह को शांत कराने के लिए आदित्य कुमार का बहनोई बेझा लगुनिया निवासी पहुंचे हुए थे, साथ ही उसके भाई का साढू भी आया हुआ था। सभी लोग मिलकर आपसी कलह को सुलझाने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच सुबोध कुमार, सुबोध कुमार की पत्नी अनीता देवी एवं पुत्र आदित्य कुमार तीनों उग्र होकर घर से पिस्तौल निकालकर नचाने लगा तथा फायरिंग भी किया। साथ ही तीनों मिलकर व्यापारी संतोष कुमार की मोटरसाइकिल एवं दो अन्य अपने रिश्तेदार के मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया। गाली-गलौज करते हुए सभी को फंसाने का धमकी देते हुए खुद से आंख में मिर्च का गुंडी झोंककर विभूतिपुर पीएचसी में भर्ती हो गया। जहां डॉक्टर प्राथमिक उपचार के बाद सुबोध कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया है, वहीं अनीता देवी एवं आदित्य कुमार का इलाज विभूतिपुर पीएससी में ही जारी है।

Previous Post Next Post