झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! बिहार सरकार में पूर्व मंत्री एवं दलसिंहसराय के दो टर्म पूर्व विधायक स्व. राम लखन महतो की तृतीय पुण्यतिथि न्यू सब्जी मंडी, बाजार समिति मैदान में मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दिया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे जदयू संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने स्व. महतो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें पिछड़े-शोषित, गरीबों का नेता बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि स्व. महतो का शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में भी काफी लगाव था, और इसके क्षेत्र में विकास हेतु जीवनपर्यंत संघर्षरत रहे। वहीं इस अवसर पर उनकी स्मृति से जुड़े तस्वीरों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
वहीं रामपुर जलालपुर स्थित आर एल महतो बीएड कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहाँ कॉलेज कैंपस में स्थापित स्व. महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया। मौके पर स्वजनों में उपस्थित स्व. महतो की धर्मपत्नी कुंती देवी, ज्येष्ठ पुत्र प्रशांत पंकज, पुत्र सुशांत कुमार, पुत्रवधु अर्चना पंकज, पौत्र अमित अभिषेक, श्रेय, श्री व रूपक कौशल, विपुल कुमार, प्रफुल कुमार के अलावे कॉलेज के प्राचार्य डॉ.धर्मेंद्र कुमार, निर्मल कुमार चंचल, सत्यम, मुकेश कुमार राय, उमाशंकर चंदन, योगेश कुमार, पल्लव पारस सहित अन्य लोगों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किया।