समस्तीपुर: पीड़िता ने ज़िप सदस्य पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज। Samastipur News

 

झुन्नू बाबा 

• पुलिस के द्वारा कार्रवाई नही होने पर एसपी से लगाई गुहार

समस्तीपुर ! मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरदीबा गाँव के वार्ड नम्बर चार की निवासी रंजीत कुमार के घर में घुसकर उनकी पत्नी को निर्वस्त्र करने व उसके साथ मारपीट करने के आरोपी समस्तीपुर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 से जिला पार्षद सदस्य अजहर आलम को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए पीड़िता बुधवार को समस्तीपुर एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए उन्हें आवेदन देने पहुंची थी। 

इस दौरान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने बताया कि वह कई दिनों से एसपी कार्यालय का चक्कर लगा रही है, लेकिन एसपी से उसकी मुलाकात नहीं हो पा रही है। एसपी को दिए जाने वाले अपने आवेदन में आरोप लगाते हुए कहा है कि बीते 30 दिसंबर की देर रात जिला पार्षद अजहर आलम ने शराब के नशे में धुत्त होकर उसके घर में घुसकर उसे निर्वस्त्र कर बलात्कार करने का प्रयास किया। इस संबंध में उसके द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर जिला पार्षद के ऊपर मामला भी दर्ज किया गया। बावजूद इसके पुलिस आज तक उसे गिरफ्तार करने में कामयाब नहीं हो पाई है। पीड़िता ने अपने आवेदन में कहा है कि आरोपी का चरित्र पूर्व से ही खराब रहा है कई बार उसने गाँव के बहु बेटी के अस्मत लूटने का प्रयास कर चुका है ! पीड़ित ने बताया कि जब मैंने थाना में केस कर दिया तो आरोपी ज़िला पार्षद अज़हर आलम और उसके गुंडे जबरन केस उठाने की धमकी दे रहा है। जिस कारण जान-माल का खतरा बना हुआ है। पीड़िता ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी व्यक्ति के ऊपर कार्रवाई की मांग की है।

Previous Post Next Post