समस्तीपुर: प्रयास जुबनाईल एवं श्रम विभाग ने गणतंत्र दिवस पर आकर्षक झांकी ने मोह लिया। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! 74 वाँ गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरदार पटेल मैदान समस्तीपुर में गुरुवार को प्रयास जूवेनाइल ऐड सेंटर और श्रम विभाग के तत्वाधान में बच्चो के अधिकार के सुरक्षा एवं बाल श्रम के विरोध में झाँकी निकली गई है।

जिस झाँकी में माउंट कार्मेल इंटरनेशनल स्कूल के छात्रा सानिया मिर्जा,छात्र इशांत बाबू,और नेल्सन राज ,प्रयास संस्थान से प्रभात कुमार,नीतू जोसफ नागेन्द्र नाथश्रम विभाग से श्रम अधीक्षक  नेहा आर्या  के साथ चाइल्ड लाइन से आइस खातून व अन्य कार्य कर्ता शामिल रहे।मौके पर दल बल के साथ सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया है।

Previous Post Next Post