झुन्नू बाबा
समस्तीपुर जिला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 97वां एपिसोड, 2023 के पहले प्रेरक उद्धबोधन को जिला भाजपाइयों के साथ समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के पंजाबी काॅलोनी, आदर्शनगर, बहादुरपुर सहित विभूतिपुर, हसनपुर, सरायरंजन, उजियारपुर, रोसड़ा,मोहद्दीनगर, रोसड़ा, कल्याणपुर, मोरवा क्षेत्रों में लोगों के साथ जिला के 2000 बूथों पर सुना गया।
उन्होंने देश वासियों के साथ अपने मन की बात के चर्चा करते हुए कहा कि पिछले साल आजादी के 75वें साल अमृतोत्सव में स्वदेशी एयरक्राफ्ट विक्रांत को लोगों ने स्वागत किया। निर्यात के क्षेत्रों में ऐतिहासिक सफलता अर्जित किया, खेल के मैदान अपना परचम लहराया, एक सौ बीस करोड़ लोगों के लिए कोरोना का स्वदेशी वैक्सीन मुहैया कराया, एक भारत श्रेष्ठ भारत आजादी के अमृतकाल में पूरा देश तिरंगामय हो गया। उन्होंने ने भारत को सबसे पुराने लोकतांत्रिक राष्ट्र बताते हुए उस पर लोगों से बातों को साझा किया।
आज के इस प्रसारण को भाजपा के जिला महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता, प्रभात कुमार ठाकुर, कौशल पाण्डेय, राकेश राज़,रामयाज शांन्डिल, अरविंद कुशवाहा,अशोक चौधरी, सुनील राय, जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह, जिला मंत्री रामाकांत राय, जयप्रकाश राय, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुजय कुमार पासवान, हीरा पासवान, वैधनाथ झा सहित सभी जिला पदाधिकारी, विधानसभा प्रभारी,मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी व भाजपा नेताओं ने अपने अपने क्षेत्रों में प्रसारण सुनें।