समस्तीपुर: एसपी के निर्देश पर नगर थाना की पुलिस ने बैंको में चलाया चेकिंग अभियान। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

• एसपी के निर्देश पर नगर थाना की पुलिस ने बैंको में चलाया चेकिंग अभियान, परखी सुरक्षा व्यवस्था

समस्तीपुर :- समस्तीपुर नगर थाना की पुलिस ने विभिन्न बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया। इसमें मुख्य रूप से बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया और अलार्म सिस्टम को भी परखा गया। बैंकों के बाहर मौजूद संदिग्धों से पूछताछ की गई और बिना वजह मौजूद न रहने की हिदायद दी गयी। दरअसल, रविवार को एसपी विनय तिवारी ने अपने मैराथन बैठक में जिले के सभी थानाध्यक्षों को यह निर्देश दिया था कि वह अपने -अपने थाना क्षेत्र के बैंक और एटीएम की चेकिंग करेंगे।



 इसके बाद से ही पुलिस एक्शन मोड में आ गयी है। सोमवार को नगर थाना की पुलिस ने चेकिंग के दौरान बैकों में लगे सुरक्षा उपकरणों सीसीटीवी कैमरों, आलर्म आदि को भी चेक किया और सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को चेक कर जरुरी दिशा निर्देश दिये गये। बता दे की अधिकतर रुपए लूट की घटना बैंक से पैसे निकाल कर जाने के दौरान ही होती है। इस दौरान बदमाश बैंक में या फिर बैंक के बाहर ही आसपास मंडराते रहते हैं और वहीं से ग्राहक की रेकी कर सुनसान जगह देख घटना को अंजाम दे देते हैं। वहीं बाइक चोरी की भी घटनाएं सबसे ज्यादा बैंकों के आसपास ही होती हैं। नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया की एसपी के निर्देश पर सभी बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और साथ ही बैंक उपभोक्ताओं को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े उसी के संबंध में चेकिंग की जा रही है। इस दौरान बैंकों में संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

Previous Post Next Post