झुन्नू बाबा
• लूट की घटनास्थल पर ही किया प्रेसवार्ता
समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी इन दिनों पुलिस की छवि चमकाने की कवायद में जुटे हुए हैं। इसी को लेकर मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर ऐलौथ पोखर के पास बीते तीन जनवरी को हुई लूट की घटना वाली जगह पर उन्होंने घटना के गिरफ्तार अपराधियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ शनिवार को एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।
इस दौरान वहां पर काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई। जिसका असर यातायात व्यवस्था पर भी पड़ा और कुछ समय तक के लिए वहां वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पत्रकारों को संबोधित करते हुए समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट की घटना के बाद उनके द्वारा एसआईटी का गठन किया गया था। जिसमें मुफ्फसिल अंचल ताजपुर के पुलिस निरीक्षक विक्रम आचार्य, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार, डीआईयू शाखा के विश्वजीत कुमार, मुकेश कुमार और अनिल कुमार, मुसरीघरारी थाना के एएसआई नीरू पटेल एवं डीआईयू के सिपाही अरविंद कुमार शामिल थे। जिसके बाद एसआईटी घटना के उद्भेदन व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्य कर रही थी। इसी दौरान 27 जनवरी को एसआईटी को उक्त घटना में संलिप्त अपराधियों के हुंडिया पेट्रोल पंप के पास अवैध आग्नेयास्त्र के साथ देखे जाने की सूचना मिली। जिसके बाद एसआईटी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर उनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार, गोली और मोबाइल बरामद किया और उन्हें अपने साथ ले जाया गया। पुलिस के द्वारा उनसे की गई विस्तृत पूछताछ में उन्होंने 3 जनवरी को हुए स्वर्ण व्यवसायी लूट मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अपने साथियों के संबंध में पुलिस को बताया। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी निवासी मुकेश कुमार राय के पुत्र रौशन कुमार और मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के सुआपाकर निवासी गेना राय के पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में बताई गई है। बताया गया कि गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार अपराधी रौशन कुमार के ऊपर जिले के सरायरंजन और दलसिंहसराय थाने में पूर्व से कई मामले दर्ज हैं और वहीं गुड्डू कुमार के ऊपर उजियारपुर, मुसरीघरारी, सरायरंजन और ताजपुर थाने में कई मामले पूर्व से दर्ज हैं। इन दोनों के पास से व उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो देसी कट्टा, दो गोली और तीन मोबाइल बरामद किए हैं। प्रेसवार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मो0 शेहबान हबीब फखरी भी रहे मौजूद !