समस्तीपुर: एमएलसी डॉ तरुण बने सात लोकसभा क्षेत्र के सह प्रभारी। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

• समस्तीपुर ज़िला भाजपा में खुशी की लहर

समस्तीपुर ! एमएलसी डॉ तरुण कुमार चौधरी बने सात लोकसभा प्रवास योजना के क्षेत्रीय प्रभारी! दरभंगा में चल रहे भाजपा बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर बिहार भाजपा के द्वारा बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ तरुण कुमार चौधरी को लोकसभा प्रवास योजना के अंतर्गत सात लोकसभा क्षेत्र का सह प्रभारी बनाया गया है ! 

इन सात लोकसभा में खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, उजियारपुर, दरभंगा, मधुबनी, मधेपुरा, एवं सहरसा शामिल है! बतादें की लोकसभा प्रवास योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से भारतीय जनता पार्टी 2024 में तीसरी बार केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की तैयारी कर रही है ! इस अवसर पर डॉ तरुण कुमार चौधरी को बधाई देने वालों का तांता लग गया है वही ज़िले में खुशी की लहर दौड़ गयी है ! बधाई देने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, राम सुमरण सिंह, शशि कांत आनंद, शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रो विजय कुमार शर्मा, सुनील गुप्ता, राकेश कुमार राज, मुकेश कुमार सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष गीतांजलि सिंह भाजपा की वरीय नेत्री विमला सिंह, निधि सिंह राजपूत, अमित कुमार सिंह, प्रभात ठाकुर, आदि !

Previous Post Next Post