झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! मंगलवार को श्री महावीर मंदिर गोला बाजार ताजपुर, में निर्माण कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक ठाकुरबाड़ी थाना चौक पर आयोजित की गई । जिसमे विभिन मुद्दों पर चर्चा की गई एवम विश्व हिंदू परिषद समस्तीपुर के मठ मंदिर प्रमुख विजय कुमार शर्मा के द्वारा कार्य कारणी के पदाधिकारियों की घोषणा की गई।
निर्माण कमिटी के अध्यक्ष निर्मल मोदी, सचिव शिव बालक केसरी, कोषाध्यक्ष उमेश साह, एवम संरक्षण कमिटी के अध्यक्ष राज कुमार राय, उपाध्यक्ष रतन चौधरी, को मनोनीत किया गया। मौके पर मठ मंदिर प्रमुख विजय कुमार शर्मा पिंटू, शिव बालक केसरी, राजकूमार राय , धीरू राय, घनस्याम पोद्दार, बृज भूषण पोद्दार , महेश पोद्दार, पवन पोद्दार , संतोष केसरी, राज कुमार पंडित राज कुमार पोद्दार रंजीत गुप्ता।आदि उपस्थित थे।
Tags:
अपना समस्तीपुर