झुन्नू बाबा
• विधायक एवं डीएम ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया
समस्तीपुर ! राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को स्वास्थ्य विभाग कुष्ठ निरोध दिवस के रूप में मना रहा है। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सोमवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने शहर में जागरूकता रैली निकाली।
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सर्वप्रथम विभूतिपुर विधायक डॉ अजय कुमार डीएम योगेंद्र सिंह , एसपी विनय तिवारी , सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी सहित तमाम अधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा । उसके बाद कुष्ठ रोगियों के प्रति भेदभाव नहीं रखने और उन्हें इलाज के लिए प्रेरित करने की शपथ ली ।
उसके बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कुष्ठ रोगियों के जागरूकता के लिए रैली निकाली । इस रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से डीएम और सिविल सर्जन ने हरी झंडी देकर रवाना किया । इस मौके पर डीएम योगेंद्र सिंह ने कहा कि कुष्ठ रोग का इलाज अब संभव है । जरूरत है लोगों को अपने दृष्टिकोण को बदलने की । ऐसे लोगों के साथ भेदभाव ना कर उन्हें इलाज के लिए प्रोत्साहित करें उनका सहयोग करें ।
जब तक जनभागीदारी नहीं होगी तब तक पूर्ण रूप से इस पर काबू नहीं पाया जा सकता है । इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आज जागरूकता रैली निकाली गई है।
जागरूकता रैली ने किया शहर भ्रमण
डीएम द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद निकली स्वास्थ्य कर्मियों की जागरूकता रैली शहर के हॉस्पिटल गोलंबर, मोहनपुर रोड, काशीपुर, मुख्य बाजार होते हुए विभिन्न जगहों का भ्रमण कर कुष्ठ रोगियों के प्रति लोगों के साथ होती रखने का आह्वान किया। दिल्ली के दौरान लोगों ने कहा कि कुछ तो पैसा बीमारी नहीं जो ठीक ना हो समय पर इलाज कराए जाने पर यह ठीक हो जाता है। अगर कोई कुष्ठ रोगी दिखे तो सहानुभूति पूर्वक उसे अस्पताल तक पहुंचा दें। मौके पर उपविकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह, एडीएम अजय तिवारी, सदर एसडीओ रवींद्र कुमार दिवाकर, डीएस डॉ गिरीश कुमार, जन सम्पर्क पदाधिकारी अश्वनी चौबे, आदि मौजूद थे !