झुन्नू बाबा
• मदरसे के छात्रों ने लिया गणतंत्र को सुरक्षित रखने का संकल्प।
समस्तीपुर ! ज़िले के जितवारपुर प्रखंड के जितवारपुर चौथ स्थित मदरसा फैज़ुलकुरान में 74वें गणतंत्र दिवस पर बड़े शान से हाजी शाहिद रेज़ा ने देश की आन बान शान तिरंगा झंडा फहराया, इस मौके पर मदरसे के छात्रों ने गणतंत्र को सुरक्षित रखने एवं समाज मे आपसी भाईचारा सदभाव व मिल्लत रखने का संकल्प लिया है !
इस मौके पर हाफिज मो0 शाकिर, कारी मो0 साबिर, हाफिज मो0 सरफ़राज़, जामा मस्जिद के इमाम मो0 अकील, आज़म जाफरी, अज़ीज़ूर रहमान, हाफिज इम्तियाजुल, मो0 यूसुफ, समेत सैकड़ो मदरसे के छात्र छात्रायें मौजूद थे ! वही समस्तीपुर स्टेशन चौक स्थित बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन कार्यालय पर मीडियाकर्मियों ने 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह मनाया। जहां यूनियन के जिलाध्यक्ष सह पत्रकार कृष्ण कुमार ने झंडोत्तोलन किया।
इस मौके पर बीडब्लूजेयू के अध्यक्ष कृष्ण कुमार,पत्रकार शिवचंद्र झा, शांति कुमार जैन, सैयद मंज़रुल जमील, जहांगीर आलम, मोहन कुमार मंगलम, मो.फिरोज आलम उर्फ झुनू बाबा, संजय कुमार राजा,मो0 नसीम, मो0 अमजद, मो0 जमशेद, अरविंद सत्यदर्शी, उषित चंद्र लाल,आकिब रहमान, सुमन यादव, प्रभात कुमार, सुरेश कुमार राय, मो0 आज़म खान, अवधेश कुमार, समेत बड़ी संख्या मे मीडियाकर्मियों ने उपस्थित होकर अपनी लेखनी के माध्यम से गणतंत्र को सुरक्षित रखने एवं समाज मे आपसी सदभाव व प्रेम स्थापित करने का संकल्प लिया।