झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! मो0 अबुल हसन वल्द मरहूम मो0 फैज़ुल हक के जनाजे की नमाज़ बाद नमाज जुमा कल विक्रमपुर बांदे कब्रिस्तान में अदा की जाएगी, मो0 अबुल हसन पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे.
वो अपनी भतीजी की शादी में शिरकत करने पिछले 20 नवंबर को आसनसोल से समस्तीपुर आये थे, इसी बीच वो बीमार हो गये, उन्होंने अपने पीछे दो बेटे व तीन बेटी को छोड़कर इस दुनिया से रुख्शत हो गये ! बतादें की मो0 अबुल हसन 1953 में समस्तीपुर से रोजगार के लिए पश्चिम बंगाल के आसनसोल गये थे और वहीं के बाशिंदे हो गये थे ! उन्होंने माइनिंग के फील्ड में झारखंड सहित पूरे बंगाल में अपना नाम रौशन किया है!