समस्तीपुर: पीड़िता ने ज़िप सदस्य को बताया जल्लाद, बोली पुलिस नही कर रही है गिरफ्तार। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

• पीड़ित के साथ मारपीट कर किया था दुष्कर्म का प्रयास

• पोलिटिकल रसूख के कारण नही हो रहा गिरफ्तार

समस्तीपुर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 से जिला पार्षद अजहर आलम पर एक महिला को निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट करने का आरोप है। इस संबंध में पीड़ित महिला के द्वारा 10 जनवरी को समस्तीपुर मुफ्फसिल थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया था। मामला दर्ज होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होता देख पीड़ित महिला के द्वारा न्याय की आस में समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का कई दिन चक्कर लगाया गया, लेकिन पुलिस अधीक्षक से उसकी मुलाकात नहीं हो पाई।

 पीड़िता के अनुसार जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 से जिला पार्षद अजहर आलम ने 30 दिसंबर की रात उसके घर में जबरन घुसकर पिस्तौल की नोक पर उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया और विफल रहने पर उसके साथ मारपीट करते हुए गोली मारकर हत्या की धमकी दी। जिसके बाद किसी तरह उसने आवेदन देकर मुफ्फसिल थाने में मामला दर्ज कराया, लेकिन आज तक पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार नहीं किया गया और न ही पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच करना ही मुनासिब समझा। पीड़िता के अनुसार आए दिन आरोपी जिला पार्षद केस उठाने की धमकी दे रहा है, जिस कारण उसकी इज्जत और जान-माल खतरे में है। पीड़िता ने बताया कि कई दिन कार्यालय का चक्कर लगाने के बावजूद जब समस्तीपुर एसपी से उसकी मुलाकात नहीं हुई तो उसने समस्तीपुर मुख्यालय डीएसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। लेकिन इसके भी कई दिन बीतने के बावजूद पुलिस के द्वारा आरोपी जिला पार्षद के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी जिला पार्षद अजहर आलम पद के प्रमाद में पूरी तरह से जल्लाद और वहशी हो चुका है। वहीं, इस बाबत मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जो भी दोषी होंगे उनके ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Previous Post Next Post